वीडियो: सोनू सूद के फैन ने जीभ से बना दी ऐक्टर की शानदार लाइव पेंटिंग, लोग उड़ा रहे हैं मजाक
सोनू सूद () के 48वें जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया है। 30 जुलाई को सोनू सूद का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और फिर आगे जो कुछ हुआ वह वहां मौजूद कैमरों में कैद हुआ। एक फैन ने जीभ की मदद से ऐक्टर की लाइव पेंटिंग सादे कागज पर उकेर दी। सोनू सूद के बर्थडे पर उनके घर के बाहर पूरे दिन शुक्रवार को जश्न का माहौल नजर आया। फैन्स अपने चहेते स्टार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ लगाकर खड़े दिखे। कैमरे के सामने सुर्खियों में रहा एक फैन जिसने सोनू सूद के सामने देखते ही देखते जीभ के सहारे कागज पर अपने इस चहेते स्टार की तस्वीर बना दी। वाकई इस नजारे ने हर किसी को हैरान किया। सोनू सूद के घर के बाहर जमकर पटाखे जले और बुके व केक का जमावड़ा लग गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को यह सब पसंद नहीं आ रहा और इसकी वजह है कोरोना संक्रमण का खतरा। एक फैन ने कहा है- कोविड में जो चाट के पॉट्रेट बनाकर गिफ्ट की है...उच्च विचार। कई लोगों ने इस फैन के एफर्ट्स की तारीफ तो की है, लेकिन इसे काफी अनहाइजिनीक बताया। काफी लोगों ने इस फैन की कला का मजाक उड़ाते हुए कुछ अजीब कॉमेंट भी किए हैं। बताते चलें कि सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की मदद जिस तरह से की है, उसे देखकर हर कोई उनका मुरीद हो चुका है। घर से दूर फंसे लोगों को उनके ठिकाने तक पहुंचाने से लेकर मरीजों के लिए ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था, लंग्स ट्रांसप्लांट, एयर एम्ब्युलेंस की व्यवस्था जैसी हर जरूरतों को सोनू सूद ने अपने दम पर पूरा किया है। सोनू सूद ने अपने इस बर्थडे पर एक शानदार विश रखते हुए एक बार से फैन्स के दिलों को छू लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अपने बर्थडे पर मैं यह वादा करता हूं कि जरूरतमंदों के लिए अपनी क्षमता के अनुसार अपने आखिरी सांस तक मदद के लिए तैयार रहूंगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j3OPoB
Comments
Post a Comment