लग्जरी कारों और आलीशान घरों के मालिक हैं ये 8 यंग टीवी स्टार्स, होश उड़ा देगी नेट वर्थ
अनुष्का सेन (Anushka Sen) से लेकर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) जैसे यंग टीवी स्टार्स पॉप्युलैरिटी और स्टारडम में ही नहीं (young TV stars luxury life) लग्जरी के मामले में भी बड़ों को मात दे रहे हैं। इनमें से कोई आलीशान घर का मालिक है तो कोई लग्जरी कार का ओनर। हर किसी का अपना ही जलवा है। (Photos: Actresses/Actors Instagram)
ये स्टार्स उम्र में भले ही छोटे हैं पर असल में 'छोटा पैकेट और बड़ा धमाका' हैं। जरा सी उम्र में ही इन स्टार्स ने खूब दौलत-शोहरत और स्टारडम (Young TV stars owners of cars and houses) कमाकर सबको हैरत में डाल दिया है। इनमें से एक ऐक्ट्रेस ने तो इसी साल 12वीं क्लास पास की और इसी साल मुंबई जैसे शहर में आलीशान घर खरीदा।
अनुष्का सेन की कार और नेट वर्थ
'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) में नजर आ रहीं अनुष्का सेन (Anushak Sen) ने 18 साल की उम्र में ही गजब पॉप्युलैरिटी पा ली है। उनकी गिनती टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीनएज ऐक्ट्रेसेस में होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का सेन की नेट वर्थ करीब 14 करोड़ है। 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए भी उन्हें 5 लाख रुपये बतौर फीस दिए जा रहे हैं। अनुष्का सेन के पास एक लग्जरी स्पॉर्ट्स कार है जो उन्होंने साल 2020 में खरीदी थी। वह एक पॉप्युलर यूट्यूबर भी हैं।
19 साल की जन्नत कार की मालकिन
टिक-टॉक स्टार रहीं और पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) ने अपने 19वें बर्थडे पर लग्जरी कार (Jannat Zubair car) खरीदी थी। 29 अगस्त को जन्नत 20 साल की हो जाएंगी और इतनी कम उम्र में ही वह करोड़ों की मालकिन हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जन्नत जुबैर की नेट वर्थ 7 करोड़ से भी ज्यादा है।
आशिका भाटिया के पास भी लग्जरी कार
'परवरिश: कुछ खट्टी कुछ मीठी' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे टीवी शोज के अलावा सलमान खान (Salman Khan) संग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आईं आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) भी एक लग्जरी कार की मालकिन हैं। सोशल मीडिया स्टार बन चुकीं आशिका भाटिया अभी 21 साल की हैं और इतनी सी उम्र में वह दौलत और शोहरत पा चुकी हैं। वह एक लग्जरी कार की मालकिनभी हैं, जो उन्होंने अप्रैल 2021 में खरीदी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशिका भाटिया की नेट वर्थ करीब 8 करोड़ बताई जाती है।
17 साल की अशनूर ने खरीदा घर
ऐक्ट्रेस अशनूर कौर तो सिर्फ 17 साल की हैं और इतनी सी उम्र में ही वह मुंबई जैसे शहर में करोड़ों के घर की मालकिन हैं। हाल ही उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से 12वीं क्लास पास की है। अशनूर ने यह घर इसी साल खरीदा और पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
मीरा देओस्थले ने मुंबई में खरीदा घर
25 साल की मीरा देओस्थले (Meera Deosthale) 'ससुराल सिमर का', 'उड़ान' और 'विद्या' जैसे दर्जनों टीवी शोज कर चुकी हैं। उनकी गिनती टीवी क टॉप ऐक्ट्रेसेस में होती है। इतनी कम उम्र में ही मीरा देओस्थले ने वह मुकाम हासिल कर लिया है जो लोग 30-40 की उम्र में भी नहीं कर पाते। मीरा देओस्थले मुंबई मायानगरी में खुद के घर में रह रही हैं। हाल ही उन्होंने मुंबई में खुद का एक घर खरीदा, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
अवनीत कौर की लग्जरी कारें, नेट वर्थ
मात्र 19 साल की उम्र में ही ऐक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) लग्जरी कार की मालकिन हैं और आलीशान घर में रहती हैं। अवनीत कौर पॉप्युलर यूट्यूबर और टिकटॉक स्टार भी रही हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, अवनीत कौर Toyota Fortuner और Skoda Kodiaq की मालकिन हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 7 करोड़ रुपये बताई जाती है।
पलक सिधवानी
23 साल की पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोनू का रोल प्ले करती हैं। इतनी सी उम्र में पलक सिधवानी बेहद सक्सेसफुल और ग्लैमरस लाइफ जी रही हैं। हाल ही उन्होंने अपने पापा को उनके बर्थडे पर खुद के पैसों से एक लग्जरी कार खरीदकर दी थी।
सिद्धार्थ निगम
20 साल के सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam)ने फिल्म 'धूम 3' (Dhoom 3) में आमिर खान (Aamir Khan) के बचपन का रोल प्ले किया था। उस रोल ने सिद्धार्थ निगम को ऐसा स्टारडम दिया कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। सिद्धार्थ उससे पहले एक विज्ञापन में नजर आए थे और उसी में देखने के बाद मेकर्स ने उन्हें 'धूम 3' के लिए साइन किया था। अब तक सिद्धार्थ निगम कई टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो कर चुके हैं। वह आज करोड़ों में कमा रहे हैं और लग्जरी कार I20 के मालिक हैं।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में नेट वर्थ को लेकर दी गई जानकारी इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों से ली गई है। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3f8HCCj
Comments
Post a Comment