राज कुंद्रा के कारण शिल्पा शेट्टी की 'हंगामा 2' को हुआ नुकसान? अगली फिल्म 'निकम्मा' की रिलीज भी टली
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () की फिल्म 'हंगामा 2' () को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पति राज कुंद्रा () की गिरफ्तारी और पोर्नोग्राफी मामले में फंसे होने के कारण फिल्म बुरी तरह से पिट गई है। प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) का 23 जुलाई को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर किया गया था। एक करीबी सूत्र के मुताबिक पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का नाम सामने आने पर फिल्म को काफी नुकसान हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम भी चल रही थी। Disney प्लस Hotstar ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म पर इसका कोई असर नहीं होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सूत्रों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी के पति की गिरफ्तारी की वजह से 'हंगामा 2' ने कम से कम 15 प्रतिशत दर्शकों की संख्या खो दी है। यह बेहद दुर्भाग्य बात है कि 14 साल बाद शिल्पा ने ऐक्टिंग में वापसी भी कि तो उनके साथ कुछ ऐसा हो गया। अब शिल्पा शेट्टी की दूसरी फिल्म 'निकम्मा' की टीम 'हंगामा 2' का रिस्पॉन्स देखकर पूरी तरह से डर गई है और इसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j5On9d
Comments
Post a Comment