'भाबीजी...' फेम सौम्या टंडन ने करीना के गाने पर किया गजब डांस, फिदा हुए 'तिवारी जी'

ऐक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने भले ही साल भर पहले 'भाबीजी घर पर हैं!' (!) शो छोड़ दिया, लेकिन फैन्स अभी भी अपनी 'गोरी मैम' यानी 'अनीता भाभी' (Anita Bhabhi) को मिस करते हैं। सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले ऐक्टर रोहिताश्व गौड़ () भी। तभी तो सौम्या टंडन सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करती हैं तो रोहिताश्व गौड़ उस पर कॉमेंट कर ही देते हैं। कुछ ऐसा अब फिर हुआ है। 'भाबीजी...' में अनीता भाभी का रोल प्ले करने वालीं सौम्या टंडन ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करीना कपूर स्टारर फिल्म 'जब वी मेट' () के गाने 'आओगे जब तुम' () पर कातिलाना एक्सप्रेशन वाला डांस करती नजर आ रही हैं। पढ़ें: सौम्या टंडन के अंदाज और नजाकत को देख जहां फैन्स तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, वहीं ऐक्टर रोहिताश्व गौड़ ने भी 'प्यारी भाभीजी' की तारीफ कर डाली। उन्होंने इस वीडियो पर कॉमेंट किया, 'अमेज़िंग'। 'जब वी मेट' में करीना की बहन बनी थीं सौम्या बता दें कि सौम्या टंडन ने 'जब वी मेट' में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बहन रूप का रोल प्ले किया था। भले ही इस फिल्म में सौम्या का रोल काफी छोटा था लेकिन उन्हें नोटिस किया गया। एक इंटरव्यू में सौम्या ने बताया था कि कैसे एक बार लोगों ने उन्हें करीना की असली बहन समझकर घेर लिया था और फिर बॉडीगार्ड्स को बचाव के लिए आगे आना पड़ा था। 2006 में टीवी डेब्यू सौम्या टंडन ने इस फिल्म के अलावा कुछ टीवी शोज भी किए थे, पर उन्हें स्टारडम मिला टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' से। इस शो को उन्होंने 2020 में छोड़ दिया था। सौम्या के बाद 'भाबीजी...' में अनीता भाभी के रोल के लिए नेहा पेंडसे को साइन किया गया, पर फैन्स आज भी पुरानी वाली 'अनीता भाभी' को मिस करते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BR1uUw

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार