राज कुंद्रा पर BJP नेता ने लगाया ठगी का आरोप, बोले- गेम गैंबलिंग से हड़प रहे लोगों का पैसा
पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में फंसे बिजनसमेन राज कुंद्रा () पर गेम गैम्बलिंग का आरोप है। राज कुंद्रा के ऊपर ये आरोप बीजेपी नेता राम कदम ने लगाए हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता राम कदम () ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज कुंद्रा ने गैम्बलिंग गेम के जरिए पैसे बनाए है सिर्फ इतना ही नहीं राम कदम ने राज कुंद्रा पर यह भी आरोप लगाए है कि उन्होंने गरीब लोगों के पैसे हड़पे हैं। बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने गेम गैम्बलिंग में राज कुंद्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी का नाम भी लिया है। बीजेपी नेता का कहना है कि इसमें राज कुंद्रा ने अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम का भी इस्तेमाल किया है। राम कदम ने कहा,'राजकुंद्रा ने ऑनलाइन गेम GOD के जरिए धोखाधड़ी की है। शिल्पा शेट्टी का हम सम्मान करते हैं, लेकिन इस गेम के प्रचार प्रसार में शिल्पा शेट्टी के नाम और चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। राम कदम (Ram Kadam) ने इस गेम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा,'राज कुंद्रा की विआन इंडस्ट्री के नाम पर कंपनी है, जिसमें वह डायरेक्टर है। विआन कंपनी का एक ऑनलाइन गेम है, जिसका नाम है GOD (Game of Dots)। इस गेम को वैध खेल बताया गया है। इस खेल का प्रमोशन करते हुए पहले बताया गया था कि यह गेम सरकार की तरफ से मान्यताप्राप्त है। इस खेल में प्राइज मनी देने की बात भी की गई थी। गेम का नाम पर लोगों से पैसे ठगे गए। 2500 से 3000 करोड़ का घोटाला विआन इंडस्ट्री ने किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zNm867
Comments
Post a Comment