रिलीज होगी सुशांत पर बनी 'Nyay: The Justice', HC का रोक लगाने से इनकार

दिवगंत बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () की मौत पर बनी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' (Nyay: The Justice) पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए वकील विकास सिंह (Advocate Vikas Singh) ने लंबी लड़ाई लड़ी। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। 'न्याय: द जस्टिस' अब सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट के इनकार से प्रड्यूसर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, 'हमें सिस्टम पर पूरा विश्वास था कि न्याय जरूर मिलेगा। हम इस मामले में आए फैसले से बेहद खुश हैं। हमने हमेशा कहा है कि यह फिल्म हमने पैसा कमाने या उन घटनाओं को भुनाने के लिए नहीं बनाई है। बस हम यही चाहते हैं कि सच सामने आए और न्याय मिले।' पढ़ें: 'न्याय: द जस्टिस' को दिलीप गुलाटी ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। प्रड्यूसर राहुल शर्मा ने बताया कि जब थिअटर खुलेंगे तब इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर देख भड़क गए थे सुशांत के फैन्स, की थी बैन की मांग बता दें कि 'न्याय: द जस्टिस' का ट्रेलर जून 2021 में रिलीज किया गया था। ट्रेलर को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स बुरी तरह भड़क गए थे और सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए बैन करने की मांग की थी। ट्रेलर रिलीज से पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी डाली थी कि इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए। हालांकि कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था। यह है कास्ट, जुबैर बने हैं 'सुशांत' 'न्याय: द जस्टिस' में जुबैर खान () और श्रेया शुक्ला (Shreya Shukla) लीड रोल में हैं। फिल्म में अमन वर्मा (Aman Verma), असरानी (Asrani), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), किरण कुमार(Kiran Kumar) और अनंत जोग (Anant Jog) जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। वहीं ऐक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) सीबीआई चीफ के रोल में दिखाई देंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j3rzqV

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार