Photos: मंदिरा बेदी को खूब खल रही राज कौशल की कमी, बेटी के बर्थडे को यूं किया सेलिब्रेट
ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के लिए बीते कुछ दिन बहुत ही मुश्किल और दर्द भरे रहे हैं। 30 जून को उनके पति राज कौशल (Raj Kaushal)की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद मानो उनकी दुनिया ही उजड़ गई। जिस हमसफर के साथ उन्होंने सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई थी, वह उन्हें अकेला छोड़कर चला गया। मंदिरा बेदी बुरी तरह टूट गईं। हालांकि अब मंदिरा बेदी ने इस कड़वे सच को स्वीकार कर बच्चों की खातिर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। मंदिरा बेदी अब खुद को समेट कर आगे बढ़ रही हैं। हाल ही मंदिरा बेदी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'मैं काबिल हूं, लायक हूं, लोग मुझसे प्यार करते हैं और मैं मजबूत हूं।' अब उन्होंने बेटी तारा के बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। मंदिरा बेदी और राज कौशल ने 28 जुलाई 2020 को 4 साल की तारा (Mandira Bedi Raj Kaushal daughter Tara) को गोद लिया था। तब उन्होंने उस मौके को धूमधाम से सेलिब्रेट किया था। अब राज कौशल इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मंदिरा ने बेटी के लिए पति को खोने का गम भुलाते हुए उसे 5वां बर्थडे (Mandira Bedi celebrates daughter Tara birthday) विश किया और स्पेशल पोस्ट लिखा। मंदिरा बेदी ने 28 जुलाई 2021 को बेटी तारा के 5वें बर्थडे पर कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं और साथ में लिखा, '28 जुलाई..स्वीट स्वीट तारा आज तुम्हें हमारी जिंदगी में आए हुए एक साल पूरा हो गया। इसलिए आज हम तुम्हारा जश्न मना रहे हैं। आज तुम्हारा 5वां बर्थडे है। आई लव यू सो मच।' मंदिरा बेदी के इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक खूब प्यार बरसा रहे हैं और तारा को बर्थडे विशेज दे रहे हैं। बता दें कि मंदिरा और राज कौशल का एक बेटा भी है, जिसका नाम वीर है। मंदिरा ने 19 जून 2011 को बेटे वीर को जन्म दिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zJZyve
Comments
Post a Comment