कियारा आडवाणी की मौसी को डेट कर चुके हैं सलमान खान, जानते हैं ये बॉलिवुड कनेक्शन?
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई 2021 को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जानते हैं कियारा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो कम ही लोग जानते हैं।
इस समय बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड ऐक्ट्रेसेस की बात की जाए तो उसमें कियारा आडवाणी का नाम भी जरूर लिया जाएगा। साल 2014 में एक फ्लॉप फिल्म 'फगली' से डेब्यू करने वाली कियारा अब बॉलिवुड में सबकी फेवरिट बन चुकी हैं। कियारा ने अपनी पिछली फिल्मों में यह साबित किया है कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकती हैं। 31 जुलाई 2021 को कियारा आडवाणी अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी इंट्रेस्टिंग बातें जिन्हें कम ही लोग जानते हैं।
नॉन फिल्मी है कियारा की फैमिली
कियारा आडवाणी के पिता जगदीश आडवाणी मुंबई के रहने वाले एक सिंधी बिजनसमैन हैं। उनकी मां जिनेवीव जाफरी एक टीचर हैं। कियारा आडवाणी का एक छोटा भाई है और उनका असली नाम आलिया आडवाणी हैं जो बाद में बदल दिया गया।
सलमान के कहने पर रखा कियारा नाम
कियारा आडवाणी ने अपनी पहली फिल्म रिलीज होने के पहले ही अपना नाम आलिया से बदलकर कियारा कर लिया था। कियारा को यह सलाह सलमान खान ने दी थी क्योंकि उस समय पहले से फिल्मों में आलिया भट्ट काम कर रही थीं। कियारा का यह नाम भी फिल्म 'अनजाना अनजानी' में प्रियंका चोपड़ा के कैरेक्टर से लिया गया था।
फ्लॉप फिल्म से डेब्यू के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ा करियर
कियारा की पहली फिल्म 'फगली' 2014 में रिलीज हुई थी और यह फ्लॉप थी। इसके 2 साल बाद कियारा की अगली फिल्म 'एमएस धोनी: द अन्टोल्ड' रिलीज हुई जिसमें उन्होंने धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाया था। इस फिल्म से कियारा को पहचान मिली। इसके बाद तेलुगू फिल्म 'भारत अणे नेनू' और 'लस्ट स्टोरीज' में कियारा के काम को पसंद किया गया। फिर 2019 में रिलीज हुई 'कबीर सिंह' ने तो कियारा के करियर को ऊंचाई पर पहुंचा दिया। यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी।
फैमिली बैकग्राउंड में है बॉलिवुड कनेक्शन
कियारा की फैमिली भले ही नॉन फिल्मी हो मगर उनका फैमिली बैकग्राउंड का कनेक्शन जरूर बॉलिवुड के 2 बड़े कलाकारों से है। कियारा आडवाणी के नाना हामिद जाफरी मशहूर कलाकार सईद जाफरी के छोटे भाई थे। उनकी पहली शादी कियारा की नानी से हुई थी जो ब्रिटिश महिला थी। हामिद ने इसके बाद दूसरी शादी भारती गांगुली से की थी जो अशोक कुमार की बेटी थीं। भारती ने ही कियारा की मां जिनेवीव का पालन-पोषण किया। इस तरह कियारा अपनी मां की तरफ से सईद जाफरी और अशोक कुमार के साथ कनेक्शन रखती हैं।
सलमान की दोस्त हैं मां, मौसी ने किया था डेट?
कियारा की मां जिनेवीव सुपरस्टार सलमान खान की बचपन की दोस्त हैं। दोनों ही लोग बांद्रा में रहते थे और एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। कियारा की मौसी शाहीन की सलमान से मुलाकात जिनेवीव ने ही करवाई थी। कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि काफी पहले सलमान खान कियारा की मौसी शाहीन को डेट भी कर चुके हैं। कियारा ने बताया कि शायद यह सलमान और शाहीन का पहला रिलेशनशिप रहा होगा।
इस फिल्मों में नजर आएंगी कियारा
कियारा पिछली बार फिल्म 'लक्ष्मी' और 'इंदु की जवानी' में नजर आई थीं। अब जल्द ही कियारा की फिल्म 'शेरशाह' 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा कियारा अभी 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन और 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zUncoN
Comments
Post a Comment