सलमान खान ने 'The Kapil Sharma Show' में किए थे ये 6 खुलासे, सब रह गए हैरान

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने मच अवेटेड कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The SHhow) के नए सीजन के साथ जल्द ही टीवी पर वापसी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) को रिप्लेस करेगा। 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले 15 ( finale) अगस्त को है और उसके बाद यानी 22 अगस्त से 'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर शुरू होने की चर्चा है। कपिल के शो को प्रड्यूस कर रहे सलमान पिछले सीजन की तरह 'द कपिल शर्मा शो' के इस सीजन को भी सलमान खान () प्रड्यूस कर रहे हैं। प्रड्यूसर होने के अलावा सलमान ने कई बार कपिल के शो में शिरकत की। कभी वह अपनी हिरोइनों के साथ कपिल के शो में पहुंचे तो कभी भाइयों और पापा के साथ। लेकिन हर बार ही सलमान खान ने जमकर मस्ती की और ढेर सारे खुलासे भी किए। आज हम आपको सलमान खान के उन खुलासों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' में किए थे और सबको चौंका दिया था। पढ़ें: इस वजह से बेड नहीं सोफे पर सोते हैं सलमान सलमान खान जब फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के प्रमोशन के लिए पहुंचे तो कपिल शर्मा ने उनसे पूछा, 'बेड पर जब आप लेट जाते हो तो लेटने के कितनी देर बाद नींद आ जाती है?' यह सुनकर सलमान ने कहा था, 'बेड पर नींद आती ही नहीं है।' यह कहकर तब सलमान ने अपने सोने की पोजिशन भी बताई थी। जब कपिल ने सलमान से पूछा था कि वह कैसे सोफे पर सो जाते हैं क्योंकि वहां तो सिर्फ एक ही आदमी की जगह है। तब सलमान ने हंसते हुए कहा था, 'इसीलिए तो वहां पर सोता हूं।' यह सुनकर कपिल भी हंसने लगे थे। पापा सलीम को इसलिए कभी स्क्रिप्ट नहीं दिखाते 'दबंग 3' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे सलमान से जब कपिल शर्मा ने पूछा था कि किसी फिल्म की कहानी को फाइनल करने से पहले क्या वह अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) को स्क्रिप्ट दिखाते हैं? इसके जवाब में सलमान ने कहा था कि उन्होंने 'दबंग 3' की पूरी स्क्रिप्ट तो नहीं सुनाई, लेकिन आधी कहानी जरूर पापा को बताई थी। उन्होंने फिर आगे कहा था कि वह मुश्किल से पापा के साथ स्क्रिप्ट शेयर करते हैं क्योंकि वह उनकी स्क्रिप्ट पर कभी भरोसा नहीं करते और कहते थे 'पिटेगी'। पढ़ें: इसलिए ऑनस्क्रीन किस करने से कतराते हैं 'द कपिल शर्मा शो' के एक अन्य एपिसोड में सलमान खान, अपने पापा सलीम खान और भाई अरबाज (Arbaaz Khan) व सोहेल (Sohail Khan) के साथ पहुंचे थे। इस एपिसोड में सलमान ने बताया था कि वह ऑनस्क्रीन किस क्यों नहीं करते हैं। कपिल शर्मा ने जब उनसे (Salman Khan onscreen kiss) ऑनस्क्रीन हिरोइन को किस करने के बारे में पूछा था, तो सलमान ने कहा था, 'देखो किस-विस तो मैं करता नहीं स्क्रीन पर। मुझे कोई फर्क पड़ता नहीं।' सलमान के यह कहते ही अरबाज ने तुरंत ही कहा था, 'इतना कर लेते हैं ऑफस्क्रीन कि ऑनस्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती।' जब बांस के डंडे से पिटे सलमान इसी एपिसोड में सलमान ने एक और मजेदार खुलासा किया था। कपिल शर्मा ने जब पूछा कि बचपन में कभी किसी के साथ झगड़ा हुआ, तो इस पर सोहेल खान ने कहा था, 'स्कूल में नहीं लेकिन बैंडस्टैंड पर एक झगड़ा हो गया था। मैं बैंडस्टैंड से वापस आ रहा था। कुछ फैन्स होते हैं जो अटेंशन पाने के लिए गालियां देते हैं। तो वहीं घर के नीचे यह सिलसिला पहले एक से शुरू हुआ। मैंने सोचा पंगा ले लेता हूं एक ही तो खड़ा है। जब मैंने उससे पूछा कि गाली क्यों दे रहा है तो 5-6 लोग और आ गए। ग्रुप में थे वे सब। और फिर उन्होंने दरवाजा खोलकर मुझे जो मारा है। बता नहीं सकता। 'इसके बाद फिर सलमान भाई आए और फिर झगड़ा सुलझ गया था..।' फिर सलमान ने आगे बताया था कि वो लोग वहां से खूब पिटकर गए। पर उनमें से एक आदमी ने सलमान को बांस के डंडे से बुरी तरह मारा था। लिफ्ट से बुरी तरह डरते हैं सलमान, यह है वजह कपिल शर्मा के शो के एक एपिसोड में सलमान खान ने अपने सबसे बड़े डर का खुलासा किया था। सलमान जब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म 'भारत' (Bharat) के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे तो उन्होंने अपने कई सीक्रेट बताए। सलमान ने एक सीक्रेट बताया कि उन्हें क्लोज डोर लिफ्ट्स से बहुत डर लगता है। उन्होंने कहा था, 'ट्रडिशनल कॉम्पैक्ट लिफ्ट मुझे डराती हैं। मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट, बोल्ट स्लिप ना हो जाएं, खुल ना जाएं।' सलमान के कारण पापा सलीम खान को मिली सजा इसी एपिसोड में सलमान खान ने एक और किस्सा बताया था जो उनके स्कूल और पापा सलीम खान से जुड़ा हुआ था। सलमान ने बताया था कि वह जब चौथी क्लास में थे, तब स्कूल में उन्हें सजा मिली थी, क्योंकि उनके पापा ने स्कूल फीस नहीं जमा की थी। जब सलीम खान स्कूल के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने सलमान को बाहर खड़ा देखा। सलीम खान प्रिंसिपल के पास गए और पूछा कि क्या सलमान ने फिर कोई बदमाशी की है। तब प्रिंसिपल ने बताया कि फीस नहीं जमा किए जाने के कारण सलमान को क्लास से बाहर किया गया है। तब सलीम खान ने प्रिंसिपल को बताया कि पैसों की कमी के कारण उन्होंने फीस जमा नहीं की। इसलिए सलमान को सजा नहीं मिलनी चाहिए। इसके बाद सलीम खान स्कूल की छुट्टी होने तक बेटे सलमान की जगह बाहर खड़े रहे। तब प्रिंसिपल ने उनसे माफी मांगी थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zPhCnx

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार