सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी को कहा था 'गिरा हुआ आदमी', कमीडियन सुन लें जरा ऐक्टर की सलाह

पॉर्न फिल्मों (Porn Films) पर चर्चा करते हुए सुनील पाल (Sunil Pal) ने पिछले दिनों बॉलिवु़ड के बेस्ट कलाकारों में शुमार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम लेते हुए अपमानजनक कॉमेंट करते हुए उन्हें 'गिरा हुआ इंसान' बताया था। इसके अलावा उन्होंने मनोज बाजपेयी के वेब सीरीज की चर्चा करते हुए ऐक्टर के लिए 'बदतमीज' शब्द का भी इस्तेमाल किया था। सुनील पाल ने उनके शो 'फैमिली मैन' की तुलना भी 'पॉर्न' फिल्मों से कर डाली थी। अब मनोज बाजपेयी ने सुनील पाल को प्यार भरी सलाह दी है। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने सुनील पाल को बेरोजगार बताते हुए मेडिटेशन करने की सलाह दी है। मनोज ने सुनील को जवाब देते हुए कहा है, 'मैं समझता हूं कि लोगों के पास जॉब नहीं हैं, मैं ये बात पूरी तरह से समझता हूं। मैं भी इस सिचुएशन से जूझ चुका हूं। लेकिन इस तरह के परिस्थितियों में लोगों को मेडिटेड करना चाहिए।' हाल ही में पॉर्न केस को लेकर जब 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 1' के विनर सुनील पाल से पूछा गया तो उनका गुस्सा मनोज बाजपेयी पर उतरा। उनके बारे में बातें करते हुए सुनील पाल ने कहा था, 'मनोज बाजपेयी कितना ही बड़ा ऐक्टर होगा, कितने ही बड़े अवॉर्ड्स मिले पर उससे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ आदमी मैंने नहीं देखा।' सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी पर पॉर्न जैसा कॉन्टेंट बनाने का आरोप लगाते हुए वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' के कहानी की आलोचना की थी। इस शो के प्लॉट का जिक्र करते हुए सुनील पाल बरस पड़े थे जिसमें प्रियामणि का किरदार सुचि का अपने कुलीग के साथ अफेयर होता है और उनकी बेटी का रिलेशनशिप ट्रैक दिखाया जाता है। सुनील ने आगे कहा था, 'ये सारी चीजें जो हैं न बंद होनी चाहिए, ये भी एक पॉर्न है। पॉर्न सिर्फ दिखाने का नहीं होता, विचारों का भी होता है।' यहां बता दें कि मनोज बाजपेयी की 'फैमिली मैन' की पहली सीरीज की तरह ही दूसरी सीरीज को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। मनोज पिछले दिनों नेटफ्लिक्स की फिल्म 'रे' में नजर आए थे। इसके अलावा जल्द ही उनकी अगली फिल्म 'डायल 100' zee5 पर रिलीज होने जा रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fcwqEW

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार