न्यूड पोज़ से लेकर बाथरूम में कैमरे के सामने नहाने की डिमांड, जानें कब-कब खूब सुर्खियां बनी हैं शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा (sherlyn chopra) बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपनी ऐक्टिंग से कहीं ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सीज़ को लेकर सुर्खियों में रहा करती हैं। इस वक्त शर्लिन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ दिए अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। शर्लिन ने बताया कि राज कुंद्रा उनके घर पर आकर उन्हें जबरन किस करने लगे थे। शर्लिन ने यह भी बताया कि राज ने उनसे कहा था कि शिल्पा शेट्टी से उनके रिश्ते अच्छे नहीं जिसे लेकर घर पर वह काफी स्ट्रेस में रहते हैं। शर्लिन के इस बयान ने राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी फिल्म केस में और हवा दे दी है। हालांकि, यहां बता दें कि ऐसा नहीं कि शर्लिन ने पहली बार ऐसा कोई बयान दिया हो। अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक अंदाज के लिए वह पहले भी खूब चर्चा में रही हैं। आइए, जाने कब-कब क्या कहकर उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शर्लिन ने किया वीडियो पोस्ट शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार और मीडिया रिपोर्ट्स मुझे कॉल / वॉट्सएप/ ईमेल कर रहे हैं यह कहकर कि मैं आगे आकर इस विषय पर कुछ कहूं। आप को बता दूं कि जिस व्यक्ति ने महाराष्ट्र साइबर को सबसे पहले इस विषय पर बयान दिया, वो कोई और नहीं बल्कि मैं हूं।' शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था कि अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें खींचने में राज कुंद्रा की अहम भूमिका है। बताया जाता है कि शर्लिन राज कुंद्रा के कई सारे प्रॉजेक्ट्स के लिए काम कर चुकी हैं । साजिद खान पर लगाया प्राइवेट पार्ट को लेकर सनसनीखेज आरोप शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया। शर्लिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब मैं अपने पिता के निधन के कुछ दिन के बाद अप्रैल 2005 में उनसे (साजिद) से मिली तो उन्होंने अपने पैंट्स से अपना पीनस बाहर निकालकर उसे पकड़ने के लिए कहा। मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मुझे पता है कि पीनस कैसा होता है और मेरा उनसे मिलने का उद्देश्य उनके पीनस को पकड़ना नहीं है।' 'प्लेबॉय' मैगज़ीन के लिए न्यूड पोज़ हैदराबाद में जन्मीं शर्लिन के पापा क्रिश्चन हैं और मां मुस्लिम परिवार से। शर्लिन के पापा पेशे से डॉक्टर थे। 1999 में शर्लिन ने मिस आंध्रा का खिताब जीता। शर्लिन ने अपने बॉलिवुड करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म 'टाइमपास' से की। इसी साल उनकी दो और फिल्में 'दोस्ती' और 'जवानी दीवानी' आई। हालांकि, शर्लिन सबसे अधिक चर्चा में रहीं शर्लिन डायरेक्टर रुपेश पॉल की इंग्लिश मूवी 'कामसूत्र 3डी' को लेकर। इस फिल्म में शर्लिन के बोल्ड सीन ने खूब हंगामा मचाया। इसके बाद शर्लिन न्यूड पोज़ की तरफ मुड़ीं और साल 2012 में 'प्लेबॉय' मैगज़ीन के लिए न्यूड पोज़ देर वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। कहा- पैसों के लिए लोगों के साथ सोना छोड़ दिया इसके साथ ही शुरू हुआ बोल्ड कॉमेंट्स का दौर। शर्लिन ने तब हर किसी को हैरान कर दिया था जब उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने पैसों के लिए लोगों के साथ सोना छोड़ दिया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बाद में बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने से काफी बड़ी उम्र के लोगों को डेट करने लगीं, जो उन्हें महंगे गिफ्ट्स देकर खुश रखने की कोशिश किया करते थे। शर्लिन ने बताया था कि उन्हें यह समझने में वक्त लग गया कि ऐसे रिश्तों में केयर, कन्सर्न, रिस्पेक्ट औक प्यार की कमी होती है। रेप करवाने वाले बयान को लेकर रहीं चर्चा में शर्लिन ने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत से दुखी होकर कॉमेंट करते हुए एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि अगर उनके रेप के बाद देश में सभी लड़कियों को सुरक्षा की गारंटी मिले तो वह रेप करवाने तक के लिए तैयार हैं। अपने इस बयान को लेकर शर्लिन खूब सुर्खियों में रही थीं। विद्या बालन संग रोमांस की इच्छा शर्लिन एक्ट्रेस विद्या बालन संग रोमांस करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ लव- मेकिंग सीन करना पसंद करेंगी। इसपर उन्होंने विद्या बालन का नाम लेते हुए कहा, 'मैं विद्या बालन संग पैशनेट सीन देना पसंद करूंगी। मुझे वो बहुत पसंद हैं। अगर वो मुझे सुन रही हैं तो मैं उन्हें कहना चाहूंगी- विद्या मैं सिद्धार्थ (विद्या के पति) से बेहतर आपका ख्याल रख सकती हूं।' बाथरूम में कैमरे की डिमांड शर्लिन चोपड़ा टीवी के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शल रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 3 में भी नजर आ चुकी हैं। चर्चा है कि ऐक्ट्रेस ने यह जिद की थी कि 'बिग बॉस' के घर के बाथरूम में भी कैमरा लगाया जाए क्योंकि वह कैमरे के सामने नहाना चाहेंगी। हालांकि, मेकर्स द्वारा ऐक्ट्रेस की इस डिमांड को नहीं माना गया और वह 27वें दिन में घर से बाहर हो गई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TFRADN
Comments
Post a Comment