Indian Idol 12 फिनाले का हिस्सा नहीं होंगी नेहा कक्कड़, इस कारण लिया फैसला

जैसे-जैसे 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का फिनाले नजदीक आ रहा है, फैन्स बेचैन हुए जा रहे हैं। बेचैनी इस बात की है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) जो पिछले काफी वक्त से 'इंडियन आइडल 12' से दूर हैं क्या वह शो के फिनाले में नजर आएंगी? कोरोना महामारी के कारण जब महाराष्ट्र में हर तरह की शूटिंग पर बैन लगा और 'इंडियन आइडल' की टीम शूट के लिए दमन गई तो नेहा ने वहां जाने से मना कर दिया था। लेकिन जब 'इंडियन आइडल' की पूरी टीम दमन से वापस मुंबई आई और शूट रिज्यूम किया, तब भी नेहा कक्कड़ शो में नजर नहीं आईं। अब खबर आ रही है कि नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल 12' में वापसी नहीं करेंगी और न ही इसके फिनाले में नजर आएंगी। नेहा कक्कड़ की जगह 'इंडियन आइडल 12' में उनकी बहन सोनू कक्कड़ () ने ली है और फिनाले तक वह शो का हिस्सा बनी रहेंगी। पढ़ें: इस कारण नेहा कक्कड़ ने लिया फैसला एक सोर्स ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में बताया, 'नेहा कक्कड़ पिछले कुछ सीजन से 'इंडियन आइडल' जज करती आ रही हैं और उन्हें एक ब्रेक चाहिए थे। उन्होंने सालों से कड़ी मेहनत की है और बहुत कुछ अचीव भी किया है। लेकिन अब वह पति रोहनप्रीत सिंह () के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना चाहती हैं। इसीलिए जब शो की टीम दमन से वापस मुंबई लौटी तो नेहा कक्कड़ ने शो में वापसी नहीं की। नेहा कक्कड़ की जगह उनकी बहन सोन कक्कड़ ने ली है और आखिर तक वही उसे जज करेंगी।' रोहनप्रीत संग ट्रैवल कर रहीं नेहा वैसे इस बारे में नेहा कक्कड़ या उनकी टीम की तरफ से किसी तरह का कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आया है। लेकिन खबर है कि नेहा कक्कड़ आजकल रोहनप्रीत के साथ घूमने-फिरने में बिजी हैं। वह रोहनप्रीत के साथ अपने ट्रैवलिंग के वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। पढ़ें: विशाल ददलानी भी नहीं होंगे फिनाले का हिस्सा? नेहा कक्कड़ के अलावा सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने भी अपने पैरंट्स की सेफ्टी को देखते हुए 'इंडियन आइडल 12' छोड़ दिया था। फिलहाल इस सीजन को हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya), सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) और अनु मलिक (Anu Malik) जज कर रहे हैं। 15 अगस्त को 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले 15 अगस्त को है। शो में फिलहाल टॉप-6 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश और निहाल तारो हैं। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा और ट्रॉफी के लिए टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला होगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zHjQ8u

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार