12 साल पहले 'मरना' चाहते थे राकेश ओमप्रमाश मेहरा, मिलने लगी थीं 'जान से मारने' की धमकी

बॉलिवुड को 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) और 'भाग मिल्‍खा भाग' (Bhaag Milkha Bhaag) जैसी फिल्‍में देने वाले डायरेक्‍टर () ने चौंकाने वाला खुलासा है। डायरेक्‍टर ने स्‍वीकार किया है कि साल 2009 में रिलीज उनकी फिल्‍म 'दिल्‍ली 6' (Dilli 6) की असफलता को वह बर्दाश्‍त नहीं कर पाए थे। इस कारण वह छह महीनों तक बहुत परेशान रहे थे। उन्‍हें शराब की लत लग थी और यहां तक कि वह अपनी जान ले लेना (Suicide) चाहते थे। 'दिल्‍ली 6' में अभ‍िषेक बच्‍चन (Abhishek Bachchan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की जोड़ी थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द स्‍ट्रेंजर इन द मिरर' में यह भी खुलासा किया है कि उन्‍हें उस वक्‍त 'जान से मारने' की धमकियां मिलने लगी थीं। 'सोमवार से जैसे गायब हो गए दर्शक' रीटा राममुर्ती गुप्‍ता ने लिखी है। डायरेक्‍टर बताते हैं कि उनकी जिंदगी के वह सबसे काले छह महीने थे। किताब में वह लिखते हैं, 'फिल्‍म शुक्रवार, 20 फरवरी 2009 को रिलीज हुई थी। शुरुआत में बहुत अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स था। रविवार तक इसने 40 करोड़ रुपये का बिजनस भी कर लिया था। लेकिन सोमवार आते-आते थ‍िएटर से जैसे दर्शक पूरी तरह गायब हो गए। मैं टूट गया था। क्‍या यह वाकई लोगों के लिए इतनी काली सच्‍चाई थी? बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म की अफसलता ने मेरे मन में भी फिल्‍म को लेकर द्वंद पैदा कर दिए। क्‍या 'रंग दे बसंती' सिर्फ एक चमत्‍कार था? क्‍या मैं दोबार कोई अच्‍छी फिल्‍म नहीं बना सकता?' 'मुझे जान से मारने की धमक‍ियां दी गईं'राकेश ओमप्रकाश मेहरा कहते हैं कि उन्‍हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। इन सब ने उन्‍हें बहुत बुरी तरह प्रभावित किया और वह शराब में डूब गए। वह इतनी शराब पीना चाहते थे कि उनकी मौत हो जाए। यही नहीं, इस कारण उनके व्‍यवहार में भी बदलाव आया। वह लोगों से ठीक से बात नहीं करते थे। जिन लोगों से उन्‍हें सबसे ज्‍यादा प्‍यार था, उनके प्रति भी वह असंवेदनशील हो गए थे। 'चाहता था इतनी शराब पी लूं कि मर जाऊं'मेहरा कहते हैं, 'मैं चाहता था कि मैं इतनी शराब पी लूं कि सोने के बाद सुबह जाग ही न सकूं। मैं देख सकता था इस कारण मैंने अपनी पत्‍नी भारती को कितना दुख दिया। मेरी बेटी भैरवी तब टीनएज में थी। बेटा वेदांत भी यह सब देख रहा था। मैंने बहुत ही लापरवाह और असंवेदनशील हो गया था।' वह आगे कहते हैं कि उस दौर में उनकी पत्‍नी ने उन्‍हें खूब समझाया और करीब छह महीने के बाद उन्‍होंने फिल्‍म के सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्रधान को फोन मिलाया। उन्‍होंने उनसे फिल्‍म के ऑरिजनल स्‍क्र‍िप्‍ट के बारे में बात की, जिसमें अभ‍िषेक बच्‍चन के किरदार को लोग पीट-पीटकर अंत में मार देते हैं। पत्‍नी भारती के साथ इन दोनों ने मिलकर इस पर नए सिरे से काम किया और वेनिस फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में फिल्‍म को दिखाया। 'दिल्‍ली 6' ने जीते दो नैशनल अवॉर्डराकेश बताते हैं कि वेनिस फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में 'दिल्‍ली 6' की खूब तारीफ हुई। यह दिलचस्‍प है कि बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बावजूद 'दिल्‍ली 6' को उस साल दो नैशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स मिले थे। एक प्रोडक्‍शन डिजाइन के लिए और दूसरा 'बेस्‍ट फीचर फिल्‍म ऑन नैशनल इंटीग्रेशन' के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड। 'तूफान' को मिला ठीक-ठाक रेस्‍पॉन्‍सराकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्‍म 'तूफान' हाल ही ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस फिल्‍म में फरहान अख्‍तर के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। फिल्‍म को दर्शकों से ठीक-ठाक रेस्‍पॉन्‍स मिला है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3f4iBs0

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार