'संजू का इस्तेमाल करना चाहते थे कई लोग', मान्यता दत्त बोलीं- मैं उनकी जिंदगी में बैरिकेड जैसी हूं
बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) गुरुवार को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर मान्यता दत्त ने कहा, संजय की लाइफ काफी कठिनाईयों से भरे रहे हैं। जिसमें ड्रग्स, जेल, टूटी शादियां और फेफड़ों का कैंसर शामिल है। उनकी इस कठिनाई के बीच में भी पत्नी, मान्यता दत्त पिछले 13 सालों से उनके साथ खड़ी हैं, और उन्हें उन लोगों से बचाने की कोशिश करती हैं जो मौका पड़ने पर सिर्फ संजय दत्त का इस्तेमाल करते हैं। संजय दत्त और मान्यता दत्त के दो बच्चे शहरान और इकरा है। मान्यता और संजय ने दो साल तक डेट किया और फिर साल 2008 में शादी के बंधन में बंधे। मान्यता और संजय गोवा में शादी के बंधन में बधे थे जिसमें दोनों के करीबी दोस्तों और परिवार वाले ही उपस्थित थे। उनकी लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी उन्हें कई का सामना करना पड़ा, क्योंकि संजय दत्त 2013 में जेल गए थे, और ऐसा माना जाता है कि उस दौरान वह मान्यता को लगातार पत्र लिखते थे कि घर पर चीजें कैसी हैं। उन्हें 2016 में जेल से रिहा किया गया था। 2020 में, संजय दत्त को फेफड़ों के कैंसर का पता चला लेकिन इलाज के बाद वह फिलहाल ठीक हैं। एक पुराना इंटरव्यू हैं जिसमें मान्यता कहती हैं कि वह उनके और उनके सभी 'निष्पक्ष' दोस्तों के बीच एक 'बैरिकेड' के रूप में आई थी। जहां पॉवर होता है, उसके इर्द-गिर्द बहुत सारी साजिशें मंडराती हैं। और इसका सामना करते भी संजू बहुत पॉवरफुल हैं। उसके आस-पास बहुत सारे लोग ऐसे थे जो सिर्फ उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे। मैं संजू की जिंदगी में एक बैरिकेड की तरह हूं जो उनका और उनकी चीजों का इस्तेमाल करने वालों के बीच में खड़ी हूं। संजू के कुछ दोस्त मुझसे खासा नाराज है क्योंकि मैंने उनकी पार्टी खराब कर दी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zQnWen
Comments
Post a Comment