रितिक रोशन ने तस्वीर शेयर कर कियारा आडवाणी से पूछा- ठीक लग रहा हूं? क्या चक्कर है
बॉलिवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें हमेशा की तरह काफी कूल दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को टैग किया। इसके साथ रितिक ने कैप्शन दिया, 'हे कियारा, तुम्हें लगता है कि यह सही लग रहा है?' ऐक्टर के इस पोस्ट के साथ ही लोग अलग-अलग अनुमान लगाने लगे। फैंस सोच में पड़ गए कि क्या रितिक और कियारा कोई अगली फिल्म साथ करने जा रहे हैं। सामने आया पूरा माजरा हालांकि, बाद में क्लियर हुआ कि यह ई-कॉमर्स साइट Myntra का ऐडवर्टाइजमेंट है। कंपनी ने इंडिया के फैशन आइकन्स के रूप में रितिक, कियारा के अलावा विजय देवरकोंडा, सामंथा प्रभु और दुलकर सलमान को चुना है। इन फिल्मों में दिखेंगे रितिक और कियारा प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रितिक अब 'फाइटर' में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'विक्रम वेधा' के रीमेक और 'कृष 4' जैसे प्रॉजेक्ट्स का भी हिस्सा होंगे। वहीं, कियारा अब 'शेरशाह' के अलावा 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जियो' में दिखेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3A2SYQH
Comments
Post a Comment