'Bigg Boss 15' में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर? इस ऐक्ट्रेस का नाम भी हुआ कन्फर्म!
'बिग बॉस ओटीटी' () के शुरू होने में बस चंद दिन बाकी रह गए हैं। टीवी पर शुरू होने से 6 हफ्ते पहले इसे वूट ऐप पर लॉन्च किया जा रहा है। 'बिग बॉस ओटीटी' को फिल्ममेकर करण जौहर () होस्ट करेंगे। जहां इसके लिए अभी तक कुछ सिलेब्रिटीज का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है तो वहीं कुछ को अभी भी अप्रोच किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए सिद्धार्थ शुक्ला () और शहनाज गिल () के अलावा रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) और सना मकबूल (Sana Makbul) कन्फर्म हो चुकी हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कमीडियन और ऐक्टर सुनील ग्रोवर () भी बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं। 'स्पॉटबॉय' की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स चाहते हैं कि सुनील ग्रोवर 'बिग बॉस ओटीटी' या 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का हिस्सा बनें। हालांकि अभी इस पर सुनील ग्रोवर की तरफ से कोई रिऐक्शन नहीं आया है। पढ़ें: वहीं खबर है कि मॉडल और ऐक्ट्रेस नेहा मलिक (Neha Malik) का नाम भी 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए कन्फर्म हो चुका है। 'स्पॉटबॉय' की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 में भी 'बिग बॉस 11' के लिए नेहा मलिक का नाम सामने आया था पर उस वक्त बात नहीं बन पाई थी। लेकिन इस बार वह बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली हैं। पढ़ें: बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। 6 हफ्ते बाद यह वूट ऐप से टीवी पर ट्रांसफर हो जाएगा और तब इसका नाम होगा 'बिग बॉस 15'। 'बिग बॉस 15' को तब सलमान खान () होस्ट करेंगे। इस बार बिग बॉस के घर में कॉमनर्स और सिलेब्रिटी कपल्स शामिल होंगे। शो में जनता फैक्टर के रूप में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कॉमनर्स को कुछ 'अनकॉमन पावर्स' दिए जाएंगे, जिनके जरिए वो अपनी पसंद के कंटेस्टेंट्स को चुन सकेंगे और उन्हें शो में भी बनाए रखेंगे। इसके अलावा कॉमनर्स के पास पावर होगी कि वो किस कंटेस्टेंट को शो में बनाए रखना चाहते हैं और किसे घर भेजना चाहते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lafgLQ
Comments
Post a Comment