लीप के बाद 'कुंडली भाग्य' में हुईं दो धमाकेदार एंट्री, आएगा जबरदस्त ट्विस्ट
पॉप्युलर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) को और इंगेजिंग बनाने और टीआरपी रेस में बनाए रखने के लिए मेकर्स अब नए-नए और चौंकाने वाले ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं। हाल ही शो में बड़ा लीप आया, जिसके बाद करण और प्रीता की जिंदगी में जुड़वां बच्चों और उनकी कहानी ने एंट्री की। अब इस कहानी में दो नई एंट्री होने वाली हैं। खबर है कि 'कुंडली भाग्य' में अब ऐक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) एंट्री करेंगी। वह शो में करण लूथरा की कॉलेज की दोस्त का किरदार निभाएंगी। मानसी के अलावा 'कुंडली भाग्य' में ऐक्टर गिरिराज काबरा (Giriraj Kabra) भी शो में दिखेंगे। वह शो में मानसी श्रीवास्तव के पति के रोल में नजर आएंगे। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में गिरिराज काबरा ने बताया कि शो में उनके किरदार का नाम रजत होगा। वह बोले, 'मैं शो में सोनाक्षी के पति का रोल अदा करूंगा। फिलहाल मेरे पास उतनी छूट नहीं है कि मैं आपको इससे ज्यादा कुछ बता पाऊं। बस इतना कह सकता हूं कि सोनाक्षी से मेरी शादी होना कहानी में एक नया मोड़ लेकर आएगा।' गिरिराज ने आगे बताया, 'यह शो टीवी पर चार साल से चल रहा है और बीच में इस तरह जुड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण है। पहले से ही शो में जो मौजूद किरदार हैं, वो दर्शकों का दिल जीत चुके है और उनके मन में बसे हुए हैं। वहीं यह फायदे की भी बात है क्योंकि आप उस शो से जुड़ने जा रहे हो जो पहले से ही सुपरहिट है और दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। शो की टीम और को-स्टार्स काफी अच्छे है, वो प्यारे और सहयोगी हैं। मुझे शो की शूटिंग के दौरान काफी मजा आ रहा है।' पढ़ें: इसके साथ ही गिरिराज ने बताया कि वह अपनी किस्मत वेब सीरीज में भी तलाश रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ प्रजेक्टस पर उन्होंने काम किया है पर वह रिलीज नहीं हुई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3x9rhng
Comments
Post a Comment