मिलिंद सोमन ने सेल्फी लेने आई महिला से बीच बाजार में करवाए 10 Push-Ups, वीडियो वायरल
() की इस फीमेल फैन ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐक्टर संग एक सेल्फी पाने के लिए उसे बीच सड़क पर पुश-अप्स लगाने होंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला साड़ी पहने बीच बाजार में पुश-अप्स लगाते हुए (female fan push ups for selfie) नजर आ रही है क्योंकि उसे मिलिंद सोमन के साथ एक सेल्फी चाहिए। अपनी फिटनेस और उसके प्रति दीवानगी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मिलिंद सोमन ने इस फीमेल फैन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को बीच बाजार यूं सड़क पर साड़ी में पुश-अप्स करते देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है और हिम्मत की दाद दे रहा है। सेल्फी के लिए बीच बाजार में साड़ी में लगाए पुश-अप्स इस वीडियो को शेयर कर मिलिंद सोमन ने लिखा है, 'सेल्फी लेने वाले लोगों के लिए मेरे फेवरिट पुश-अप्स में से एक। मैं शायद रायपुर में एक छोटे से स्ट्रीट मार्केट में था और वहां की लोकल डिश खा रहा था। तभी यह महिला वहां आई और उसने मुझसे सेल्फी मांगी। जैसे ही मैंने उससे 10 पुश-अप्स के लिए कहा तो मेरे कैमरा ऑन करने से पहले ही वह जमीन पर लेट गई और पुश-अप्स लगाने लगी। ना साड़ी में दिक्कत, ना आसपास मौजूद लोगों से दिक्कत, ना इस बात से दिक्कत कि उस महिला ने इससे पहले कभी पुश-अप्स नहीं कि थे। मतलब किसी तरह का कोई एक्सक्यूज नहीं। कभी-कभी, आपमें एक बेहतर जिंदगी जीने में सक्षम होने के लिए, या अपनी मनचाही चीजें पाने के लिए सिर्फ हां कहने की क्षमता होनी चाहिए कि मैं यह कर सकता हूं। और हां, मैंने उनके साथ उनके फोन में एक बहुत अच्छी सेल्फी ली।' जो भी सेल्फी लेगा उसे करने होंगे 10 पुश-अप्स बता दें कि मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग हैं और उन्होंने यह मंत्र बना लिया है कि अगर कोई फैन या कोई भी व्यक्ति उनसे सेल्फी मांगेगा तो उसे 10 पुश-अप्स करने होंगे, फिर चाहे वह कोई भी। मिलिंद सोमन अब तक अपने कई फैन्स से इस तरह पुश-अप्स करवा चुके हैं, लेकिन उनके इस लेटेस्ट वीडियो की खूब तारीफें हो रही हैं। फैन्स इस फीमेल फैन की तारीफ करते नहीं थक रहे। मिलिंद सोमन के इस वीडियो पर कई फैन्स ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए। एक फैन ने बताया कि कैसे मिलिंद सोमन ने उससे मुंबई के ताज में लिफ्ट एरिया के पीछे 20 पुशअप्स करवाए थे और तब सेल्फी दी थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RQIX8A
Comments
Post a Comment