'टप्पू' संग अनबन की खबरों पर भड़के 'तारक मेहता' के 'जेठालाल' दिलीप जोशी, दिया करारा जवाब
हाल ही ऐसी खबरें आईं जिनमें कहा जा रहा था कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' () फेम जेठालाल () यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और 'टप्पू' (Tappu) राज अनादकट (Raj Anadkat) के बीच मनमुटाव की खबरें आई थीं। कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को फूटी-आंख तक नहीं सुहाते। अब इन खबरों पर दिलीप जोशी ने करारा जवाब दिया है। 'स्पॉटबॉय' के अनुसार, जब इस बारे में जानने के लिए दिलीप जोशी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल बकवास है। इस तरह की फर्जी कहानियां कौन बनाता है?' वहीं इस बारे में अभी राज अनादकट की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। शैलेश लोढ़ा के साथ भी आईं अनबन की खबरें बता दें कि इससे पहले दिलीप जोशी और सैलेश लोढ़ा के बीच भी अनबन की खबरें आई थीं। तब शैलेश लोढ़ा ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके और दिलीप जोशी के बीच सब ठीक हैं। उन्होंने कहा था कि रियल लाइफ में दिलीप जोशी के साथ उनका रिश्ता रील लाइफ से भी ज्यादा मजबूत है। राज अनादकट निभा रहे टप्पू का रोल बता दें कि राज अनादकट, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी के बेटे टप्पू का किरदार निभा रहे हैं। पहले यह किरदार ऐक्टर भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) निभा रहे थे, लेकिन 2017 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। तब से यह किरदार राज अनादकट प्ले कर रहे हैं। हाल ही ऐसी रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया कि राज अनादकट ने सेट पर दिलीप जोशी को एक घंटे तक इंतजार करवाया, जिसके बाद उनके बीच विवाद बढ़ गया। दिलीप कुमार शूट के लिए सेट पर टाइम से पहुंच गए थे, जबकि राज अनादकट देरी से आए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yOkt0w
Comments
Post a Comment