'Bigg Boss 15' में दिखेंगी 'बालिका वधू' स्टार नेहा मार्दा! यूं चल रही है तैयारी
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और मेकर्स ने इसके लिए सिलेब्रिटीज को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। हाल ही मेकर्स ने दिव्यांका त्रिपाठी () और विवेक दहिया () को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) ऑफर किया और अब ऐक्ट्रेस नेहा मार्दा (Neha Marda) का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ चुका है। 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में नजर आईं नेहा मार्दा को 'बिग बॉस 15' के लिए अप्रोच किया है, जिसकी जानकारी खुद ऐक्ट्रेस ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में किया। 'स्पॉटबॉय' के मुताबिक, 'सास बहू और बेटियां' के साथ बातचीत में नेहा मार्दा ने बताया कि उन्हें 'बिग बॉस 15' ऑफर हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते 4 सालों से उन्हें लगातार बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया जा रहा है और इस बार उन्हें 'बिग बॉस 15' का ऑफर मिला। नेहा मार्दा ने कहा, 'हर साल मैंने यह सोचकर शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था कि मैं इसे नहीं कर पाऊंगी। मैं बिना किसी के एक जगह बंद नहीं रह सकी। मुझे लगता था कि बिग बॉस जैसा शो मेरे लिए नहीं है, लेकिन अब जिस सिचुएशन में हम लोग शूट कर रहे हैं वह बिग बॉस जैसी ही है। सेट पर हमारे पास फोन नहीं है। बाहरी दुनिया से हमारा संपर्क एकदम कटा हुआ है। सीमित चीजों में अडजस्ट करना है तो इसलिए हम लोग कभी खुश होते हैं तो कभी दुखी।' पढ़ें: बायो बबल में कर रहीं शूटिंग, बिग बॉस का मिनी ट्रायल नेहा मार्दा ने कहा कि उन्हें अपनी फैमिली की भी बहुत याद आती है। वह पूरी टीम के साथ बायो-बबल में शूट कर रही हैं और वहां से न तो कोई बाहर जा सकता है और न ही अंदर आ सकता है। नेहा के मुताबिक, यह एक तरह से बिग बॉस के घर के लिए छोटा सा ट्रायल है। बता दें कि नेहा मार्दा इस वक्त टीवी शो 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' की शूटिंग कर रही हैं। इन सेलेब्स को किया गया अप्रोच नेहा मार्दा और दिव्यांका त्रिपाठी व विवेक दहिया के अलावा अनीता हसनंदानी, अंकिता लोखंडे और कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 15' इस साल अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें 10 सिलेब्रिटी कपल्स और 5 ऐसे कॉमनर्स होंगे जो एंटरटेनिंग हों और लोगों को प्रभावित कर सकें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hYYv4N
Comments
Post a Comment