TV TRP Report: 'अनुपमां' को लगातार तीसरा झटका, 'Indian Idol 12' भी टॉप-5 से बाहर

टीवी की दुनिया में बीते तीन हफ्तों में जबरदस्‍त फेरबदल हुआ है। दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमां' (Anupamaa) को एक बार फिर झटका लगा है। लगातार तीसरे हफ्ते इस शो की टीआरपी (TV TRP Report) नंबर-1 के पायदान से नीचे है। जबकि नई रिपोर्ट में 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) को भी घाटा हुआ है। पिछले हफ्ते यह सिंगिंग रियलिटी शो टॉप-5 में था, जबकि इस बार यह भी टॉप-5 की रेस से बाहर है। 'गुम है किसी के प्‍यार में' ने मारी बाजीटीवी के दर्शकों का मिजाज बदल रहा है। वनराज और अनुपमां की कहानी में दिलचस्‍पी घट रही है। अपनी शुरुआत से इस शो ने टीआरपी की रेस में जबरदस्‍त पकड़ बनाई थी और नंबर-1 पर काबिज रही। लेकिन बीते दो हफ्तों की तरह इस बार तीसरे हफ्ते में भी यह शो रेस में पिछड़ गया है। नंबर-1 के पायदान पर 'गुम है किसी के प्‍यार में' का दबदबा बना हुआ है। अक्‍टूबर में लॉन्‍च हुआ यह सीरियल बंगाली शो 'कुसुम डोला' का हिंदी रीमेक है। 'गुम है...' में आयशा सिंह और नील भट्ट लीड रोल में हैं। लगातार तीसरी बार 'अनुपमां' बनी नंबर-2रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के 'अनुपमां' को इस बार फिर नंबर-1 के पायदान से ही संतोष करना पड़ेगा। सीरियल में इन दिनों अनुपमां और वनराज के तलाक का प्‍लॉट दिखया जा रहा है। मेकर्स शो में नए ट्विस्‍ट्स भी लेकर आ रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि दर्शकों पर इस सीरियल का खुमार पहले से कम हो गया है। तीसरे नंबर पर 'इमली' का दबदबा कायम'अनुपमां' के टॉप-5 सीरियल्‍स की लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर 'इमली' का नाम है। यह भी एक बंगाली सीरियल 'इश्‍त‍ि कुटुम' का रीमेक है। बीते साल नवंबर में शुरू हुए इस सीरियल को लेकर लोगों की दिलचस्‍पी बनी हुई है और इसलिए तीसरे नंबर पर इसने अपना कब्‍जा जमाया हुआ है। 'साथ निभाना साथ‍िया 2' की बची लाजनई टीआरपी लिस्‍ट में चौथे नंबर पर 'साथ निभाना साथ‍िया 2' है। इस शो ने शुरुआत से ही टीआरपी की रेस में जगह बनाई, लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद इसका मामला ऑन एंड ऑफ का चलने लगा। यानी कभी टॉप-5 में और कभी इस लिस्‍ट से बाहर। 5वें पर है 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा'नई टीआरपी रिपोर्ट में 5वें नंबर पर जेठालाल और उनके गोकुलधाम के निवासियों को कब्‍जा है। 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' इस हफ्ते भी नंबर-5 के पोजिशन पर है। बीते हफ्ते शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता अपने एक वीडियो में जातिसूचक शब्‍द के इस्‍तेमाल के कारण विवादों में रहीं। मुनमुन के ख‍िलाफ हरियाणा में SC/ST ऐक्‍ट के तहत गैर जमानती धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TeeoKf

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार