अमिताभ बच्चन की फैमिली में लोग कम, बंगले हैं ज्यादा, विदेशों तक फैली है अरबों की प्रॉपर्टी
बॉलिवुड के मेगास्टार (Amitabh Bachchan) ने हाल में मुंबई के अंधेरी इलाके में 31 करोड़ रुपये का शानदार ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। कहा जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी की वैल्यू मुंबई में 60 हजार रुपये स्क्वेयर फीट है और यह 5 हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा में फैला हुआ है। मुंबई में अमिताभ बच्चन की यह पहली प्रॉपर्टी नहीं है। मुंबई में ही अमिताभ बच्चन के पास करोड़ों-अरबों की अचल संपत्ति () है। इसके अलावा विदेशों में भी अमिताभ बच्चन के पास कई प्रॉपर्टीज हैं। आइए, जानते हैं अमिताभ बच्चन के महंगे बंगलों के बारे में। अभी में रहते हैं अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन के बंगला जलसा उनकी सबसे शानदार प्रॉपर्टीज में से एक है। अभी अमिताभ बच्चन और उनका परिवार यहीं रहता है। यह बंगना जुहू में जेडब्ल्यू मैरियट होटल के पास है। इस बंगले को अमिताभ बच्चन ने प्रड्यूसर एनसी सिप्पी से खरीदा था। यह काफी बड़ा बंगला है और 10 हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा में फैला हुआ है। जलसा से पहले में रहते थे बिग बीअमिताभ बच्चन के पास जुहू में एक और बंगला 'प्रतीक्षा' भी है। जलसा से पहले अमिताभ अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रहा करते थे। अमिताभ के साथ इस बंगले में उनके पैरंट्स हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन भी रहा करते थे। इसी बंगले में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी भी हुई थी। जलसा के पीछे एक और बंगलाअमिताभ बच्चन की फैमिली ने साल 2013 में जुहू में ही अपने बंगले जलसा के पीछे एक और बंगला खरीदा था। लगभग 8 हजार स्क्वेयर फीट में फैली इस शानदार प्रॉपर्टी की कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जाती है। जलसा के पास ही ऑफिस जनक जलसा के पास ही उनकी एक और प्रॉपर्टी है जिसे उन्होंने जनक का नाम दिया है। यहां ज्यादातर अमिताभ बच्चन अपना ऑफिस का काम करते हैं। यह प्रॉपर्टी साल 2004 में खरीदी गई थी। 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की इस प्रॉपर्टी में अमिताभ बच्चन के परिवार का अपना एक प्राइवेट जिम भी है। जुहू में ही है वत्सअमिताभ बच्चन ने जुहू में ही एक और प्रॉपर्टी खरीद रखी है जिसका नाम उन्होंने वत्स रखा है। फिलहाल इस प्रॉपर्टी का इस्तेमाल बच्चन फैमिली नहीं करती है और इसे उन्होंने किराए पर सिटी बैंक इंडिया को दिया हुआ है। विदेशों में भी है बच्चन फैमिली की प्रॉपर्टीजमुंबई की प्रॉपर्टीज के अलावा अमिताभ बच्चन के पास एक घर पैरिस में भी है। कहा जाता है कि यह घर उन्हें उनकी पत्नी जया बच्चन ने गिफ्ट किया था। इसके अलावा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के पास दुबई के सेंचुरी फॉल्स के पास एक शानदार लग्जूरियस हवेली भी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p4uqCl
Comments
Post a Comment