बड़बोले KRK ने अब सलमान खान को बताया गुंडा, कहा- बर्बाद कर दूंगा करियर
बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान () और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान () के बीच बीते दिनों शुरू हुई जुबानी जंग बरकरार है। केआरके लगातार ट्वीट पर अपनी बात रख रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर ट्वीट किया है। उन्होंने सलमान खान की तरफ इशारा करते हुए कहा उन्हें चिरकुट सिंगर और स्ट्रगल करने वाली ऐक्ट्रेस के पीछे छिपने के बजाय अपनी लड़ाई लड़ने के लिए कहा है। इसके साथ ही केआरके ने सलमान खान के करियर को खत्म करने की फिर से बात कही है। केआरके ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'देखो बॉलिवुड के गुंडे भाई, लड़ने की हिम्मत है, तो खुद सामने लड़ो! ये चिरकुट सिंगर, स्ट्रगल करने वाली ऐक्ट्रेस वैगरह को आगे करके, उनके पीछे न छिपो। मैं वादा करता हूं कि तुम्हारा करियर खत्म कर दूंगा और टीवी ऐक्टर बना दूंगा। यह तुम्हारा अंतिम समय है।' केआरके ने सलमान खान का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' का जिक्र कर उन पर जमकर निशाना साधा है। इसी महीने सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया था। केआरके ने दावा किया है कि उन्होंने 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का उनके मन के मुताबिक रिव्यू नहीं दिया तो मानहानि का केस कर दिया गया। जबकि सलमान खान के वकालों का कहना है कि केस 'राधे' के रिव्यू को लेकर नहीं बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपो के जवाब में हैं। बताते चलें कि मानहानि का केस होने के बाद केआरके ने सलमान खान के लिए पहले भी कई बार ट्वीट किए हैं। 'केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, सुना है कि ये काफी लोगों का करियर खत्म कर चुका है। जो भी इसके खिलाफ बोलता है ये उसका करियर बर्बाद कर देता है। लेकिन नहले पे दहला ही होता है न। मैं दहला हूं। मैं इसका करियर चौपट करके इसको सड़क पर ले आऊंगा।' सलमान खान ने कमाल आर खान पर मुंबई के कोर्ट में मानहानि का केस किया है। 27 मई को इस केस की सनुवाई हुई थी और अगली तारीख 7 जून दी गई है। सलमान खान से लीगल नोटिस मिलने के बाद शुरुआत में केआरके ने घोषणा की थी कि वह उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने घोषणा की कि वह सलमान खान के हर गाने और फिल्म का रिव्यू करना जारी रखेंगे, भले ही सलमान खान उनके पैर छुए या उनसे रिक्वेस्ट करें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uAXsuG
Comments
Post a Comment