तमन्ना भाटिया ने कोविड में चैरिटी का दिखावा करने वाले सिलेब्रिटीज पर कसा तंज

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सिलेब्रिटीज अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें अस्तपालों में बेड, ऑक्सिजन और दवाइयों से लेकर प्लाज्मा तक मुहैया करवा रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोगों का मानना है कि सेलेब्स फिर भी उतनी मदद नहीं कर रहे हैं, जितनी उन्हें करनी चाहिए। इस पर अब ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया () का रिऐक्शन आया है। तमन्ना भाटिया ने कहा है कि अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैं तो उसके बारे में नहीं बताना चाहिए और न ही उसे शोकेस करना चाहिए। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया ने कहा कि यह धारणा गलत है कि सिलेब्रिटीज वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, क्योंकि जरूरी नहीं सभी लोग अपने द्वारा किए गए नेक और अच्छे काम को सबके साथ शेयर करना चाहें। 'मैं किसी की मदद कर रही हूं तो दिखावा क्यों करूं?' तमन्ना भाटिया ने यह भी कहा कि वह दुनिया को दान के लिए किए गए अपने कामों को दिखाने में विश्वास नहीं करतीं। अगर वह किसी की मदद कर रही हैं तो फिर भला इसे जगजाहिर करने की जरूरत क्या है? उन्होंने कहा, 'मेरी इस मामले में अलग ही सोच है। मैं कॉन्ट्रिब्यूशन जैसी चीजों के बारे में बात करना पसंद नहीं करती। इसका कोई मतलब भी नहीं बनता क्योंकि अगर मैं किसी की मदद कर रही हूं तो फिर मैं इसका दिखावा क्यों करूं? मुझे यह समझ नहीं आता।' 'वाकई मदद करनी है तो जगजाहिर मत करिए' हालांकि तमन्ना भाटिया मानती हैं कि आजकल सिलेब्रिटीज पर इस बात का बहुत ज्यादा प्रेशर है कि वो जो भी चैरिटी या डोनेशन करें, किसी की मदद करें तो उसे जगजाहिर जरूर करें। तमन्ना ने कहा कि अगर वाकई कोई किसी की मदद करना चाहता है तो उसके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। पर कई ऐसे लोग हैं जो अपने द्वारा की गई मदद के बारे में सबको बताकर यह सोचते हैं कि इससे वो मेसेज फैला रहे हैं, लोगों को अवेयर कर रहे हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया के पास इस वक्त पांच फिल्में हैं, जिनमें 4 तेलुगु और एक बॉलिवुड फिल्म 'बोलें चूड़ियां' है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uCP3qi

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार