छवि मित्तल का Postpartum वेट लॉस देख फैन्स हैरान, पूछा- स्ट्रेच मार्क्स कहां गए?
पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस और यूट्यूबर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इस वक्त अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। छवि मित्तल ने अपने (Chhavi Mittal Instagram) इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पोस्टपार्टम वेट लॉस (Chhavi Mittal Postpartum weight loss) की जर्नी दिखाई है।
छवि मित्तल दो बच्चों की मां हैं। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद छवि मित्तल ने अपनी फिटनस और स्लिम लुक को लेकर खूब चर्चा बटोरी थीं। डिलीवरी के कुछ ही वक्त बाद छवि मित्तल काम पर वापस लौट आई थीं।
ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए होश
अब छवि मित्तल ने अपनी सेकंड डिलीवरी और उसके बाद के पोस्टपार्टम वेट लॉस (Chhavi Mittal Postpartum weight loss) का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हैरान हैं।
फैन्स ने पूछा-स्ट्रेच मार्क्स कहां गए?
खास बात तो यह है कि डिलीवरी के बाद वजन घटाने के बाद छवि मित्तल के स्ट्रेच मार्क्स भी गायब हैं। उनके इस वीडियो पर कॉमेंट करके हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर उनके स्ट्रेच मार्क्स कहां गए? उन्होंने उनसे कैसे निजात पाई? वहीं कोई उनसे उनका डायट पूछ रहा है।
'पोस्टपार्टम वेट लॉस एक साइड इफेक्ट'
इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर छवि मित्तल ने लिखा है, 'फिटनस मेरा पैशन है। पोस्टपार्टम वेट लॉस सिर्फ एक साइड इफेक्ट था। मेरी बॉडी भी अच्छे और बुरे दिनों से गुजरती है, लेकिन जैसी भी है मुझे अपनी बॉडी से प्यार है। और हो भी क्यूं ना? आखिर इसने मुझे इतने प्यारे दो बेबी जो दिए।'
2019 में दिया बेटे अरहान को जन्म
छवि मित्तल ने डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की है। उनके दो बच्चे-बेटा अरहान और बेटी अरीजा हैं। छवि ने मई 2019 में अरहान को जन्म दिया था। वह फिलहाल पति के साथ मिलकर 'शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं।
इन टीवी शोज में दिखीं छवि
छवि शोज कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें 'तीन बहुरानियां', 'तुम्हारी दिशा', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'बंदिनी', 'नागिन' और 'एक चुटकी आसमान', 'कृष्णदासी' और 'विरासत' जैसे टीवी शोज शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vRkzCJ
Comments
Post a Comment