'बैरिस्‍टर बाबू' की कहानी में आएगा नया ट्विस्‍ट, अब कनिका मान निभाएंगी 'बोंदिता' का रोल

'बैरिस्टर बाबू' शो में बोंदिता बड़ी हो जाएगी और अब युवा बोंदिता का किरदार कनिका मान निभाएंगी। रिपोर्ट की मानें तो चैनल और मेकर्स बोंदिता के लिए कनिका को कास्ट करने का मन बना चुके हैं। और जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है।

'कलर्स' का सुपरहिट शो 'बैरिस्टर बाबू' में जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है। साथ ही इस बात की भी गारंटी है कि यह ट्विस्ट दर्शक काफी ज्यादा पसंद करेंगे। दरअसल, 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' फेम कनिका मान शो में 'बोंदिता' बनकर एंट्री लेने वाली हैं।


'बैरिस्‍टर बाबू' की कहानी में आएगा नया ट्विस्‍ट, अब कनिका मान निभाएंगी 'बोंदिता' का रोल

'बैरिस्टर बाबू' शो में बोंदिता बड़ी हो जाएगी और अब युवा बोंदिता का किरदार कनिका मान निभाएंगी। रिपोर्ट की मानें तो चैनल और मेकर्स बोंदिता के लिए कनिका को कास्ट करने का मन बना चुके हैं। और जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है।



युवा बोंदिता का किरदार निभाएंगी कनिका मान
युवा बोंदिता का किरदार निभाएंगी कनिका मान

टीवी की दुनिया के सबसे पॉप्‍युलर शोज में शुमार 'बैरिस्टर बाबू' इन दिनों खास वजह से सुर्खियों में है। सास-बहू की दुनिया से दूर 'बैरिस्टर बाबू' की कहानी एक ऐसे पति- पत्नी की है, जो शादी जैसे पवित्र रिश्ते में बंधे जरूर हैं, लेकिन दोनों ने जिंदगी को लेकर अलग- अलग सपने देखे हैं। इस शो के दो मुख्य किरदार हैं अनिरुद्ध और बोंदिता।

बोंदिता की शादी बहुत ही कम उम्र में हो गई, लेकिन उसके कुछ सपने हैं जो वह शादी के बाद भी पूरा करना चाहती है। अब मेकर्स ने इस शो जल्द ही एक ट्विस्ट की तैयारी कर ली है। बोंदिता अब बड़ी होने वाली है। खास बात यह है कि शो में अब 'बोंदिता' का किरदार निभाएंगी कनिका मान। शो में उनकी एंट्री पर मुहर लग गई है।



कनिका जल्द ही शूटिंग करने वाली हैं शुरू
कनिका जल्द ही शूटिंग करने वाली हैं शुरू

कनिका दो से तीन दिनों में 'बैरिस्टर बाबू' की शूटिंग शुरू कर करने वाली हैं। इसको लेकर शो के निर्माता ऐक्ट्रेसे से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।



कनिका मान का सुपरहिट शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा'
कनिका मान का सुपरहिट शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा'

कनिका मान ने 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में ढाई से तीन साल तक काम किया, लेकिन कुछ वजहों से चैनल और निर्माताओं ने शो बंद कर दिया। अब जल्द ही वह 'बैरिस्टर बाबू' में बोंदिता का किरदार निभाती नजर आएंगी।



कनिका मान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं
कनिका मान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं

'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' फेम एक्ट्रेस कनिका मान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। जब भी वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज या वीडियोज डालती हैं। वह वायरल होने लगते हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ऐक्ट्रेस की 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।



'बढ़ो बहू' से शुरुआत की लेकिन 'गुड्डन तुमसे नहीं हो पाएगा' से मिला फेम
'बढ़ो बहू' से शुरुआत की लेकिन 'गुड्डन तुमसे नहीं हो पाएगा' से मिला फेम

कनिका मान ने साल 2016 का हिट शो 'बढ़ो बहू' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की। इससे पहले वह एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी थीं। टीवी के साथ कनिका पंजाबी फिल्म 'रॉकी मेंटल' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। कनिका की तुलना कई बार बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट से भी की जाती है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i3dI4O

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार