'हां भाई सच में किया', लोगों ने मांगा सबूत तो रवीना टंडन ने शेयर किया खेत में फावड़ा चलाते हुए वीडियो

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस () ने रविवार शाम को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने गांव के खेत में फावड़े से सफाई करती और प्‍लास्‍ट‍िक निकालती (Plastic Pick Up Drive) हुई नजर आ रही हैं। रवीना का यह वीडियो असल में सबूत है (Proof Video) कि उन्‍होंने सच में यह काम किया है। दरअसल, ऐक्‍ट्रसे ने इससे पहले कुछ तस्‍वीरें और एक छोटा वीडियो क्‍ल‍िप शेयर किया था। रवीना ने इसमें लिखा था कि वीकेंड में उन्‍होंने अपने खेत में प्‍लास्‍ट‍िक कचरा हटाने का काम किया। कुछ यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए थे और पूछा था कि उन्‍होंने वाकई ऐसा कुछ किया है या सिर्फ तस्‍वीरें ख‍िंचवाई हैं। रवीना बोलीं- हां भाई, सच में कियाअब रवीना टंडन ने सबूत के तौर पर यह नया और लंबा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फावड़े से मिट्टी खोदती और उसमें से प्‍लास्‍ट‍िक कचरा निकालती हुई नजर आ रही हैं। रवीना ने इस नए वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा है, 'हां भाई, सच में किया। आप में से बहुतों ने पूछा कि क्या मैंने सच में इसे खोदा है? इससे पहले मैंने सिर्फ एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था, मैं नहीं चाहती थी कि आपको मेरे खुदाई करने की क्षमता के साथ पकाऊं, मुझे पता नहीं था कि मुझे इस दौरान कैमरे में शूट किया जा रहा है। चलो शुभरात्रि जी! जय रामजी।' पहले किया था ये वाला पोस्‍ट इससे पहले रवीना ने जो पोस्‍ट किया था, उसमें उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, 'मेरे गांव के घर में मजदूरों द्वारा खेत में छोड़े गए प्लास्टिक के अवशेषों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही हूं। मोहल्ले के आसपास भी प्लास्टिक कचरा उठाने का काम किया। यह वीकेंड अच्छी तरह से बिताया!' KGF2 का है बेसब्री से इंतजारवर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन के साथ ही उनके फैन्‍स को भी 'केजीएफ चैप्‍टर 2' की रिलीज का इंतजार है। यश की यह फिल्‍म लॉकडाउन और थ‍िएटर बंद होने के कारण रिलीज नहीं हो पा रही है। रवीना टंडन ने 1991 में सलमान खान के अपॉजिट फिल्‍म 'पत्‍थर के फूल' से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था। इसके बाद 'अंदाज अपना अपना', 'मोहरा' और 'ख‍िलाड़‍ियों का ख‍िलाड़ी' जैसी फिल्‍मों ने रवीना को स्‍टारडरम के श‍िखर पर पहुंचा। ओटीटी पर 'आरण्‍यक' से डेब्‍यू रवीना टंडन जल्‍द ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर भी डेब्‍यू करने वाली हैं। वह 'नेटफिलिक्‍स' की वेब सीरीज 'आरण्‍यक' में नजर आएंगी। इसमें वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगी। इस वेब शो में रवीना के साथ परम्‍ब्रता चट्टोपाध्‍याय भी होंगी। इसी महीने रवीना ने एक 'आरण्‍यक' की शूटिंग से एक थ्रोबैक फोटो भी पोस्‍ट की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fYPWUW

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार