अर्शी खान बोलीं- मुंबई में अकेले डर लगता था, शेयर किया है आइसोलेशन का डरावना अनुभव
अर्शी खान कोरोना से संक्रमित होने के बाद काफी दिन अकेले होम आइसोलेशन में रही थीं। अर्शी ने बताया है कि मुंबई में अकेले उन्हें डर लगता था। अर्शी ने अपना डरावना अनुभव अब शेयर किया है।
'बिग बॉस' फेम ऐक्ट्रेस अर्शी खान एक महीने पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। अब अर्शी खान पूरी तरह COVID-19 निगेटिव हैं और इसके बाद वह अपने होमटाउन भोपाल में लौट आई हैं। अर्शी खान अपने घर आकर बहुत खुश हैं क्योंकि मुंबई में वह काफी डरी हुई और अकेली महसूस कर रही थीं। अर्शी ने अपने आइसोलेशन के बारे में बात की है और बताया है कि वह बेहद भयावह अनुभव था।
'शेरू' को घर नहीं लाई हैं अर्शी
'बिग बॉस 14' के दौरान अर्शी का खिलौना शेरू काफी चर्चा में आ गया था। अर्शी शेरू को अपने साथ भोपाल नहीं लाई हैं। उन्होंने कहा, 'शेरू मुंबई में ही है। मैं उसे इसलिए नहीं लाई क्योंकि उसके साथ इन्फेक्शन आ सकता था। जब मैं लुधियाना में शूटिंग कर रही थी तो बहुत सी लड़कियां शेरू को पकड़ती थीं और उसके साथ तस्वीरें लेती थीं। हो सकता है कि उनमें से कोई कोरोना संक्रमित भी हो।'
डॉक्टर हमेशा वीडियो कॉल पर मौजूद रहते थे
अर्शी खान अपने क्वॉरेंटीन पीरियड में मुंबई में बिल्कुल अकेली थीं। उन्होंने कहा, '18 दिन का एक्सपीरियंस बहुत डरावना था। इस समय पता चला कि जिंदगी कितनी अनिश्चित होती है। शुक्र है कि मेरा अनुभव इतना बुरा नहीं था क्योंकि डॉक्टर हमेशा वीडियो कॉल पर मौजूद रहते थे।'
अकेले अपार्टमेंट में रहना बहुत डरावना था
अर्शी ने बताया कि क्वॉरेंटीन पीरियड में पूरे अपार्टमेंट में अकेले वक्त गुजारना बहुत डरावना होता था। उन्होंने कहा, 'अकेले ही मुझे अपनी तबीयत, खाने और घर का पूरा ख्याल रखना पड़ रहा था। मेरे पास दिन गिनने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था।
दोस्तों ने नहीं छोड़ा साथ
अर्शी इस बात की शुक्रगुजार हैं कि आइसोलेशन के वक्त भी उनके दोस्तों ने उनका साथ नहीं छोड़ा। अर्शी ने कहा, 'शुक्र है कि मेरे पास अली गोनी और राहुल वैद्य जैसे दोस्त हैं जो रोजाना मेरा हालचाल लेते रहते थे। मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं कि मुंबई वापस लौटूं और उनके साथ धमाल मचाऊं। होम क्वॉरेंटीन के दौरान हम तीनों लंबे समय तक वीडियो कॉल्स पर बात किया करते थे।'
सलमान ने हमेशा की मेरी तारीफ
अर्शी खान का कहना है कि सलमान खान उनकी हमेशा तरीफ करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सलमान जी की बहुत बड़ी फैन हूं और जिस तरह वह मेरी उर्दू की तारीफ करते हैं, मुझे बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने मुझे धर्मेंद्र जी से मिलवाया तो बोले- मोहतरमा की उर्दू बेहद शानदार है। बाद में सलमान ने मुझे यूलिया वंतूस से मिलवाया था और कहा था कि अगर तुम्हें बॉलिवुड में अपनी जगह बनानी है तो अर्शी खान जैसी उर्दू सीखनी चाहिए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TixXkC
Comments
Post a Comment