10 महीनों से घर पर खाली बैठे हैं 'ये रिश्ता...' ऐक्टर संजय गांधी, बोले- ना काम है, ना पैसा
कोरोना महामारी की कारण आम लोगों से लेकर कई फिल्म और टीवी कलाकारों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। काम न होने के कारण उनकी रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना काल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सीनियर ऐक्टर्स घर पर खाली बैठे हैं और इस इंतजार में हैं कि कब हालात सामान्य हों और वो काम पर लौट सकें। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' () के अलावा कई टीवी शोज में नजर आए ऐक्टर संजय गांधी (Sanjay Gandhi) भी इस वक्त बहुत ही मुश्किल से गुजर रहे हैं। उनके पास न तो काम है और न ही पैसा। काम की तलाश में उन्हें बहुत भटकना पड़ रहा है। संजय गांधी ने इस बार में हाल ही 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में बताया। 'काम की कमी, कई ऐक्टर्स बेरोजगार' संजय गांधी ने कहा, 'कई सारे ऐक्टर्स घर पर खाली बैठे हैं और बेरोजगार हैं। काम की बहुत भारी कमी है और जो रोल मिल रहे हैं, उनके लिए बहुत ही कम पैसे दिए जा रहे हैं। इस वक्त इंडस्ट्री का मूड बहुत ही लो है। आप सिर्फ इसी उम्मीद में हैं कि एक दिन सारी चीजें सुधर जाएंगी।' 'अमीर नहीं हूं और आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं' संजय गांधी ने आगे कहा, 'हर रोज मैं कोरोना के कारण किसी न किसी की मौत की खबर सुनता हूं। लोग बहुत दुख झेल रहे हैं। मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं पर मजबूर हूं। मैं अमीर नहीं हूं और फिलहाल आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है क्योंकि मैंने जुलाई 2020 में 'नागिन 4' के बाद से ऐक्टिंग नहीं की है। 'नागिन 4' मेरा आखिरी सीरियल था। मैं किराए के घर में रहता हूं। महीने के खर्चे हैं। पर न तो काम है, न पैसा और न ही कोई फ्यूचर प्लान।' 'रिस्क है पर करें तो क्या करें' कोरोना और उसके खतरे को देखते हुए संजय गांधी काफी वक्त से अपने दोस्तों से भी नहीं मिल पाए हैं। इसका उन्हें मलाल तो है पर साथ ही एक डर भी। संजय गांधी ने कहा कि वह फिलहाल तो एकदम ठीक हैं पर कल क्या हो, इसकी कोई गारंटी नहीं है। वह बोले, 'लेकिन काम के लिए तो बाहर जाना ही होगा, जोकि रिस्की है। करें तो क्या करें।' पढ़ें: 'नट्टू काका' भी रहे परेशान कुछ वक्त पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम 'नट्टू काका' यानी घनश्याम नायक ने भी इस बात को लेकर दुख जताया था कि वह महीने भर से खाली बैठे हैं और बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। आर्थिक तंगी में अयूब खान, पाई-पाई को मोहताज ऐक्टर अयूब खान ने भी हाल ही अपनी आर्थिक तंगी के बारे में खुलासा किया था और कहा था कि उन्होंने बीते डेढ़ साल से कुछ भी नहीं कमाया है और अगर हालात नहीं सुधरे तो उन्हें लोगों से पैसे मांगने पड़ेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3paCiCn
Comments
Post a Comment