कौन हैं सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत केस से क्या है वास्ता और NCB ने उन्हें क्यों किया अरेस्ट, जानिए सबकुछ
सुशांत सिंह राजपूत () की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की। करीब छह महीने से अधिक समय से इस केस की खाक छान रही एनसीबी ने सुशांत के फ्लैटमेट रह चुके सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद में सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी () ऐसे समय में हुई है, जब करीब एक महीने बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी भी है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि महीनों से चले आ रहे इस मामले में अचानक यह गिरफ्तारी क्यों हुई और आखिर सिद्धार्थ पिठानी को अरेस्ट क्यों किया गया? यकीनन सवाल कई हैं, लेकिन 14 जून 2020 से लेकर अब तक के घटनाक्रम को यदि सिलसिलेवार तरीके से देखें तो समझ आ जाता है कि आखिर सिद्धार्थ की गिरफ्तारी एनसीबी के लिए बड़ा ब्रेक थ्रू क्यों है। जब सुशांत की मौत हुई, तब उसी घर में थे सिद्धार्थसुशांत सिंह राजपूत की लाश 14 जून 2020 को उनके मुंबई स्थित घर पर बेडरूम में लटकी हुई मिली थी। इस खबर ने सनसनी मचा दी थी। उस वक्त सुशांत के नौकरों के अलावा वह सिद्धार्थ पिठानी ही थे, जो घर में मौजूद थे। सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई से लेकर ईद और एनसीबी भी इससे पहले कई दफा पूछताछ कर चुकी है। सिद्धार्थ इस केस के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी इसलिए भी हैं कि वह सुशांत के साथ रहते थे। ऐसे में 13 जून को क्या हुआ या उससे पहले भी उस घर में क्या होता रहा है इन सब के बारे में सिद्धार्थ को जानकारी होगी। सीबीआई और ईडी भी कर चुकी है पूछताछसीबीआई ने अपनी जांच के दौरान सुशांत के कुक नीरज, उनके हाउस हेल्प दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की थी। यही नहीं, जब सीबीआई की टीम सुशांत के घर क्राइम सीन को रीक्रिएट करने पहुंची तब भी सिद्धार्थ पिठानी को साथ ले जाया गया। ये तीनों ही उस वक्त घर में मौजूद थे जब सुशांत की लाश उनके कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली थी। पहले भी कई बार यह बात सामने आ चुकी है कि सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और हाउस हेल्प दीपेश सावंत के बयानों में अंतर नजर आ चुका है। ऐसे में सीबीआई की नजर पहले से ही सिद्धार्थ पिठानी पर है। लेकिन सिद्धार्थ को अरेस्ट एनसीबी ने किया है। यानी यहां मामला ड्रग्स केस से जुड़ा हुआ है। यदि घर में ड्रग्स आता था, तो सिद्धार्थ कहां थे?एनसीबी की जांच में अब तक यह बात सामने आ चुकी है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे। रिया चक्रवर्ती के मुताबिक, सुशांत के कहने पर वह उनके लिए ड्रग्स मंगवाती थीं। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती इन ड्रग्स के लिए पेडलर्स के साथ संपर्क में थे। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा पेडलर से ड्रग्स लेने जाते थे। एनसीबी की जांच में इन बातों की तस्दीक भी हुई है। अब यदि सुशांत के घर में ड्रग्स आता था तो इतना तो तय है कि उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को भी इसके बारे में जानकारी जरूर होगी। ऐसे में यकीनन इतने महीनों की छानबीन के बाद एनसीबी के हाथ कुछ तो ऐसे सबूत जरूर लगे हैं, जिससे उन्होंने सिद्धार्थ को अरेस्ट किया है। सिद्धार्थ को प्यार से 'बुद्धा' बुलाते थे सुशांत सिद्धार्थ पिठानी करीब 1 साल से सुशांत के साथ रह रहे थे। रिया चक्रवर्ती () से भी उनकी अच्छी खासी दोस्ती है। यह बात रिया ने ही अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत ने सिद्धार्थ पिठानी का नाम 'बुद्धा' रखा था, क्योंकि सिद्धार्थ स्वभाव से बेहद शांत हैं। ईडी ने जब सुशांत मामले में पैसों के लेन-देन को लेकर जांच शुरू की, तब रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के फोन से 'ड्रग्स चैट' का खुलासा हुआ था। इन चैट्स में सिद्धार्थ पिठानी का भी नाम था। यहीं से इस केस में एनसीबी की एंट्री हुई। इस केस में अभी तक सारा अली खान से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक से पूछताछ हो चुकी है, क्योंकि ये दोनों ही ऐक्ट्रेसेज सुशांत के फार्महाउस पर होने वाली पार्टीज का हिस्सा रही हैं। जबकि ड्रग्स केस के तार जब बॉलिवुड तक पहुंचे तो दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ की गई। रिया ने SC की याचिका में लिया सिद्धार्थ का नाम'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में यह आरोप लगाया है कि सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी पर उनके बारे में सवाल उठाने और बयान देने के लिए दबाव बनाया। रिया ने इसमें कहा है कि सिद्धार्थ ने इस घटना के बारे में मुंबई पुलिस को एक ई-मेल लिखा, जिसमें उन्होंने 22 जुलाई को सुशांत के जीजा और बहन मीतू सिंह ने एक कॉन्फ्रेंस फोन कॉल का जिक्र किया है। इसमें रिया चक्रवर्ती और उसके खर्चों के बारे में जानकारी दी गई। ई-मेल में आगे लिखा है कि 27 जुलाई को ओपी सिंह की ओर से पिठानी को एक और कॉल आया, जिसमें उन्होंने रिया के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान देने को कहा।' सिद्धार्थ बोले- मैंने कभी ज्यादा दखल नहीं दियासुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ पिठानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सुशांत से एक दोस्त के जरिए मिले थे। दोनों प्रोफेशनल लेवल पर भी जुड़े हुए थे। सिद्धार्थ, सुशांत के लिए क्रिएटिव कॉन्टेंट मैनेजर का काम भी करते थे। इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा कि वह रिया चक्रवर्ती को नहीं जानते थे और न ही उन्होंने कभी सुशांत से इस बारे में कोई बात भी की थी। वह दोनों के पर्सनल स्पेस में दखल नहीं देना चाहते थे। 'दिशा की मौत से परेशान था सुशांत'सिद्धार्थ ने यह जरूर कहा कि 14 जून यानी मौत से कुछ दिन पहले से ही सुशांत सिंह राजपूत दिशा सालियन की मौत के मामले को लेकर परेशान थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा के साथ सुशांत का नाम जोड़ा गया था और इस कारण वह इससे परेशान हो गए थे।बता दें कि दिशा ने कुछ दिन तक सुशांत की टैलेंट मैनेजर के तौर पर काम किया था। 8 जून को एक इमारत से नीचे गिरने के कारण उनकी मौत हो गई। सुशांत की फैमिली ने सिद्धार्थ से किया था कॉन्टेक्टसिद्धार्थ पिठानी ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि ऐक्टर के परिवार वालों ने उनसे फोन पर संपर्क किया था और उनसे रिया चक्रवर्ती के बारे में और 15 करोड़ रुपये की चोरी के बारे में पूछ रहे थे। सिद्धार्थ का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने इस बारे में उनसे कोई बात नहीं की। बहरहाल, सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती से लेकर शौविक चक्रवर्ती तक जेल जा चुके हैं। दोनों ही फिलहाल जमानत पर रिहा हैं। ऐसे में अब सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी से इस केस में क्या नया मोड़ आता है, यह देखने वाली बात होगी। 'सिद्धार्थ पिठानी एक इंटेलिजेंट क्रिमिनल है'हालांकि, इन सब के बीच सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह का भी एक बयान है, जो उन्होंने सिद्धार्थ पिठानी के लिए दिया था। वकील विकास सिंह ने कहा था, 'वह बेहद संदिग्ध छवि का है एक इंटेलिजेंट क्रिमिनल है। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सिद्धार्थ पिठानी का रवैया और उसका व्यवहार सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के प्रति पूरी तरह बदल गया। '
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p9QZWx
Comments
Post a Comment