प्रियंका चोपड़ा को ऐसे मिली थी निक जोनस के ऐक्सिडेंट की खबर, शूटिंग के सेट पर हुए थे घायल

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा () के पति निक जोनस () का हाल ही में बाइक से ऐक्सिडेंट हो गया था। जिसमें उनकी एक पसली टूट गई थी। जब निक का ऐक्सिडेंट हुआ था तब उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा उनके साथ नहीं थीं। ऐसे में निक ने अपने बड़े भाई केविन जोनस को यह जिम्मेदारी दी थी कि वह यह खबर प्रियंका तक पहुंचाए। निक ने हाल ही में एक टॉक शो में यह खुलासा किया कि आखिर उन्होंने भाई जो को छोड़कर बड़े भाई केविन को ही यह जिम्मेदारी क्यों दी? मशहूर टॉक शो 'The Late Late Show With James Corden' में बतौर गेस्ट निक जोनस पहुंचे थे। इस दौरान निक ने अपनी पर्सनल लाइफ और हाल ही में हुए ऐक्सिडेंट को लेकर खुलकर बातचीत की। निक ने शो के होस्ट जेम्स कॉर्डेन को बताया, 'जब मेरा ऐक्सिडेंट हुआ था। तब मेरी पत्नी साथ नहीं थीं। इस मुश्किल की घड़ी में मैंने केविन को यह जिम्मेदारी दी कि वह प्रियंका को फोन करके ऐक्सिडेंट के बारे में बताए। मैं जो को भी दे सकता था, लेकिन मुझे केविन सही लगा। काफी हद तक यह बात साफ हो जाती है कि मैंने ऐसा क्यों किया।' निक आगे कहते हैं, 'ऐक्सिडेंट के वक्त मैं उस हालत में नहीं था कि खुद से पत्नी को फोन करूं और बताऊं।' निक के बड़े भाई केविन से जब इस पूरी घटना पर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'जब आप एक पिता होते हैं तो यह चीजें आपके अंदर आ जाती है। बच्चे गिरते रहते हैं, लेकिन ऐसी हालत में आप खुद घबरा जाएंगे तो जिस इंसान का ऐक्सिडेंट हुआ है, उसकी हालत क्या होगी। इसलिए मैं ऐसी स्थिती में खुद को पूरी तरह से शांत रखने की कोशिश करता हूं।' निक से जब पूछा गया कि यह ऐक्सिडेंट कैसे हुआ था तो उन्होंने कहा, 'बाइक में कचरा फंसा गया था जिसकी वजह से गिर गया। और सिर्फ एक पसली टूटी। बहुत लकी हूं कि मुझे ज्यादा चोट नहीं लगी। मैं रिकवर कर रहा हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RTtrZE

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार