Sushant Case: वकील ने बताया CBI क्यों फाइल नहीं कर रही चार्जशीट, सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी जायज

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () के निधन को पूरा एक साल होने वाला है। अभी तक सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है कि उन्होंने आत्महत्या की थी, उनका मर्डर हुआ था या उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। इस केस की जांच (CBI) के अलावा (NCB) और ईडी भी कर रहे हैं। सीबीआई मामले में अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। ईडी की जांच में ड्रग्स चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल में सुशांत के फ्लैटमेट रहे () को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। वकील बोले- सुशांत की मौत अभी भी रहस्यइस केस पर बात करते हुए सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा, 'सीबीआई चार्जशीट दाखिल या कुछ भी ऐसा फाइल करने की जल्दबाजी नहीं करेगी जिससे उल्टे उसी पर सवाल उठें। वे मामले में कई ऐंगल से जांच कर रहे हैं जिनमें से मर्डर भी एक है। सुशांत की मौत अभी भी रहस्य है और इसके कोई दो रास्ते नहीं हो सकते हैं जबतक कि आप इस रहस्य को नहीं सुलझा लेते तब तक अधपकी कहानियां बनाने का कोई मतलब नहीं है और इसीलिए वे (सीबीआई) अपना वक्त ले रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही कुछ न कुछ सामने आएगा।' सिद्धार्थ की गिरफ्तारी को ठहराया जायजएनसीबी द्वारा सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी पर विकास सिंह ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि वे रहस्य से पर्दा उठा पाएंगे और वे इस पर काम कर रहे हैं। जहां तक सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी का सवाल है तो यह एक तरह का 'पोएटिक जस्टिस' है कि वह कम से कम जेल तो गए हैं। ' विकास सिंह बोले- सिद्धार्थ निश्चित तौर पर शामिलसिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके 'ड्रीम 150' प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। कहा जाता है कि सुशांत को फांसी के फंदे पर लटकते हुए सबसे पहले देखने वालों में वह भी शामिल थे। सीबीआई ने भी सिद्धार्थ से पूछताछ की थी। विकास सिंह ने कहा, 'मैं यह बात काफी समय से कह रहा हूं कि उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और इसका कारण है कि जब रिया चक्रवर्ती वहां से चली गई थीं तो सिद्धार्थ ही सुशांत के साथ उस दिन मौजूद थे। सिद्धार्थ ने ही कमरा खोला था, चाबी वाले को बुलाया था और सुशांत की बॉडी को नीचे उतारा था। इसलिए वह केस में हर तरह से महत्वपूर्ण हैं कि यह मर्डर है या आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है। निश्चित तौर पर वह इसमें शामिल होंगे।' एनसीबी दाखिल कर चुकी है पहली चार्जशीटबता दें कि एनसीबी ने इस मामले में पहले ही एक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में उन्होंने रिया चक्रवर्ती और शौविक सहित 33 लोगों को ड्रग्स के खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोपी बनाया गया है। रिया और शौविक इस मामले में जेल भी जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p4ZxO1

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार