Jennifer Winget Birthday: आमिर संग फिल्म से 'माया' तक, जेनिफर की जिंदगी दर्द भी है और मरहम भी

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget highest paid TV actress) की गिनती आज टीवी की टॉप और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिरोइनों में की जाती है। 10 साल की उम्र से काम कर रहीं जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget child artsit) ने कड़ी मेहनत से अपने लिए वह मुकाम बनाया है, जहां वह आज हैं। प्रफेशनल लाइफ में जेनिफर भले ही ऊंचे मुकाम पर हों, पर पर्सनल लाइफ में उन्होंने खूब दर्द और गम झेले हैं।

टीवी की दुनिया में 'माया', 'कुमुद' और 'जोया' के नाम से पहचान बनाने वालीं जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) फैन्स के दिलों की रानी हैं। जेनिफर के (Jennifer Winget birthday) 36वें बर्थडे पर यहां जानें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प और अनसुने किस्से: (Pics: Instagram@jenniferwinget1)


Jennifer Winget Birthday: आमिर संग फिल्म से 'माया' तक, जेनिफर की जिंदगी दर्द भी है और मरहम भी

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget highest paid TV actress) की गिनती आज टीवी की टॉप और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिरोइनों में की जाती है। 10 साल की उम्र से काम कर रहीं जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget child artsit) ने कड़ी मेहनत से अपने लिए वह मुकाम बनाया है, जहां वह आज हैं। प्रफेशनल लाइफ में जेनिफर भले ही ऊंचे मुकाम पर हों, पर पर्सनल लाइफ में उन्होंने खूब दर्द और गम झेले हैं।



10 की उम्र में आमिर की फिल्म से डेब्यू
10 की उम्र में आमिर की फिल्म से डेब्यू

जेनिफर विंगेट ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत 1995 में बॉलिवुड से की थी। उस वक्त वह मात्र 10 साल की थीं। 10 साल की उम्र में उन्होंने आमिर खान और मनीषा कोइराला स्टारर 'अकेले हम अकेले तुम' फिल्म में अहम किरदार निभाया था।



रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या के साथ कीं फिल्में
रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या के साथ कीं फिल्में

इसके बाद वह रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में एक अहम रोल में दिखीं। रानी मुखर्जी के अलावा जेनिफर विंगेट ने ऐश्वर्या राय के साथ भी काम किया। वह उनके साथ दो फिल्मों- 'कुछ ना कहो' और 'क्यूं हो गया ना' में नजर आईं।



इन टीवी शोज में किया काम
इन टीवी शोज में किया काम

बड़े होने पर जेनिफर विंगेट ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया और वह टीवी शो 'कार्तिका' में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 'कसौटी जिंदगी के', 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'शाका लाका बूम बूम' और 'बेहद' जैसे टीवी शोज किए। 'बेहद' में जेनिफर विंगेट को माया के किरदार में खूब पसंद किया गया।



पर्सनल लाइफ में झटका, पति से तलाक
पर्सनल लाइफ में झटका, पति से तलाक

प्रफेशनल लाइफ में जेनिफर विंगेट ने भले ही कम झटके खाए, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें खूब झटके और दुख मिले। उन्होंने 9 अप्रैल 2012 को ऐक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। शादीशुदा जिंदगी में दोनों बहुत खुश थे। पर कुछ वक्त बाद ही उनके बीच प्रॉब्लम शुरू हो गईं और 2014 में जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर अलग हो गए।



तलाक लेकर पति ने बिपाशा से की शादी
तलाक लेकर पति ने बिपाशा से की शादी

अलग होने के बाद जहां जेनिफर विंगेट आज भी सिंगल हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं, वहीं करण सिंह ग्रोवर ने ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर ली।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fwv1cM

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार