एरिका फर्नांडिस ने ठुकराए बोल्ड सीन के ऑफर, बोलीं- शो बेचने के लिए जबरदस्ती जोड़े जाते हैं

टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शामिल एरिका फर्नांडिस इन दिनों 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3) के सीजन 3 को लेकर चर्चा में हैं। एरिका ने टीवी की दुनिया में 2017 में डेब्यू किया था और वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन एरिका फर्नांडिस अभी तक वेब सीरीज की दुनिया से दूर हैं।

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) कई साउथ फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रही हैं, पर वेब शोज और सीरीज से दूर हैं। ऐक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बोल्ड सीन (Erica Fernandes on saying No to bold scenes) वाले कई शोज ऑफर हुए पर उन्होंने सभी ऑफर ठुकरा दिए क्योंकि उन्हें ऐसे सीन करने में असहज महसूस होता है। (Photos: Instagram@iam_ejf)


एरिका फर्नांडिस ने ठुकराए बोल्ड सीन के ऑफर, बोलीं- शो बेचने के लिए जबरदस्ती जोड़े जाते हैं

टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शामिल एरिका फर्नांडिस इन दिनों 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3) के सीजन 3 को लेकर चर्चा में हैं। एरिका ने टीवी की दुनिया में 2017 में डेब्यू किया था और वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन एरिका फर्नांडिस अभी तक वेब सीरीज की दुनिया से दूर हैं।



ऑफर हुए बोल्ड वेब शोज
ऑफर हुए बोल्ड वेब शोज

हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एरिका फर्नांडिस ने बताया कि उन्हें कई वेब शोज ऑफर हुए, लेकिन इसलिए रिजेक्ट कर दिए क्योंकि उनमें बोल्ड कॉन्टेंट था। एरिका फर्नांडिस ने इस इंटरव्यू में वेब शोज के अलावा 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' में अपने रोल और अब तक के सफर के बारे में भी बात की।



'शो बेचने के लिए जबरन जोड़े जाते हैं बोल्ड सीन'
'शो बेचने के लिए जबरन जोड़े जाते हैं बोल्ड सीन'

एरिका फर्नांडिस ने कहा, 'मैं बोल्ड कॉन्टेंट वाले शोज करने में सहज नहीं हूं और इसे लेकर मैं ओपन हूं। मुझे अब तक कई ऐसे शोज ऑफर किए गए, जिनमें बोल्ड कॉन्टेंट था पर मुझे उन्हें ठुकराना पड़ा। मुझे ऐसा लगता है कि कई बार बोल्ड सीन एक शो को बेचने के लिए उसमे जबरदस्ती जोड़े जाते हैं। मैं जो कुछ भी कर रही होती हूं या फिर शो में जो कुछ भी हो रहा होता है, उसके पीछे मुझे लॉजिक चाहिए।'



इस शर्त पर कर सकती हैं बोल्ड सीन
इस शर्त पर कर सकती हैं बोल्ड सीन

एरिका फर्नांडिस ने आगे कहा, 'अगर किसी शो में बोल्ड सीन की वाकई बहुत जरूरत है, तब तो अलग बात है और हो सकता है कि मुझे उसके लिए मानसिक तौर पर तैयारी करनी पड़े। वह एक अलग बात है, पर पहली चीज मैं यह जानना चाहूंगी कि आखिर शो में बोल्ड सीन की जरूरत क्यों है? अगर मुझे कोई भी उसका जवाब नहीं दे पाया तो मुझे नहीं लगता कि मैं फिर कभी बोल्ड सीन करूंगी।'



2017 में किया था TV डेब्यू
2017 में किया था TV डेब्यू

एरिका फर्नांडिस ने टीवी की दुनिया में 2017 में कदम रखे थे। उनका पहला शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' था। इससे पहले वह 2013 से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं। साउथ में एरिका फर्नांडिस ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम किया था।



'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' को लेकर एक्साइटेड
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' को लेकर एक्साइटेड

अब एरिका फर्नांडिस 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' में अपने सोनाक्षी बोस के रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस रोल के बारे में एरिका ने कहा कि यह उनके दिल के बहुत करीब है और आज उसी कैरेक्टर के कारण वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। एरिका ने आगे कहा कि अगर उन्हें सोनाक्षी का रोल प्ले करने को न मिलता तो शायद वहां नहीं पहुंचतीं, जहां वह आज हैं। उनके दिन में इस रोल की बहुत ही स्पेशल जगह है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SCl3gV

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार