'टाइटैनिक पर पहुंचा पंजाबी कपल', देखें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का मजेदार वीडियो
राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मालूम है कि हर किसी को इंस्टाग्राम पर कैसे एंटरटेन करना है। वह अक्सर मजेदार वीडियोज के जरिए फैंस को ट्रीट देते रहते हैं और अब एक बार फिर उन्होंने नया वीडियो शेयर किया है। इस बार राज ने खुद को और पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को 'पंजाबी कपल ऑन टाइटैनिक' के रूप में इमैजिन किया। राज ने रविवार को यह मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें 1997 में आई फिल्म 'टाइटैनिक' का सीन दिखाई दे रहा है। ऑरिजनल फिल्म में जैक और रोज के रोल में हॉलिवुड ऐक्टर्स लियोनार्डो डीकैप्रियो और केट विंसलेट नजर आए थे। राज ने चेहरे को किया रिप्लेसराज ने एडिटिंग स्किल्स का यूज करते हुए जैक और रोज के चेहरे को अपने और शिल्पा के फेस से रिप्लेस कर दिया। शिल्पा अब सीन में रोज के रूप में राज की तरफ बढ़ रही हैं। दोनों एक-दूसरे की कंपनी को इंजॉय कर रहे हैं। मजेदार यह तब और बन जाता है जब राज ने इसमें पंजाबी गाना 'लौंग लाची' जोड़ दिया। राज ने दिया मजेदार कैप्शनवीडियो पर राज ने मजेदार कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, 'फाइनली... सबूत कि टाइटैनिक पर पंजाबी कपल भी था। आई रेस्ट माइ केस। हैपी संडे।' राज की साली शमिता शेट्टी ने पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में हंसने वाला इमोजी बनाया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Rc899m
Comments
Post a Comment