मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग रुकी, स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध
पिछले काफी समय से के कारण फिल्मों की शूटिंग लगभग रुकी हुई है। अब धीरे-धीरे शूटिंग दोबारा शुरू हो रही है। ऐसे में ऐक्टर की एक फिल्म की शूटिंग स्थानीय ग्रामीण लोगों के विरोध के बाद रोक दी गई है। यह शूटिंग के नैनीताल में रामगढ़ ब्लॉक के सोनापानी गांव में की जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में चल रही इस शूटिंग का तीखा विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि बहुत मुश्किल उस इलाके में कोरोना वायरस थोड़ी निजात मिली है। अगर शूटिंग शुरू होती है तो एक बार फिर का कहर इलाके में फैल सकता है। शुक्रवार को गांव में सेट तैयार किया जा रहा था मगर जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो इस काम को रोक दिया गया। गांव के लोगों का कहना है कि जब कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है तो वहां शूटिंग की इजाजत कैसे दी जा सकती है। उनका कहना है कि अगर फिल्म की टीम का एक भी सदस्य कोविड पॉजिटिव होता है तो गांव में एक बार फिर कोरोना वायरस फैल सकता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' आने वाली 4 जून को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज से तेलुगू ऐक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी अपना हिंदी डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज का भी तमिल समुदाय काफी विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि इसमें तमिल समुदाय को उग्रवादी के तौर पर गलत तरीके से दिखाया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wGMl4O
Comments
Post a Comment