सलमान के पिता सलीम खान ने 'राधे' का किया रिव्यू, कहा- कुछ खास नहीं है फिल्म

सलमान खान () की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) रिलीज होने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब उनके पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान () ने फिल्म को लेकर अपना रिऐक्शन दिया है। सलीम खान ने अपने बेटे की फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है। दैनिक भास्कर को दिए गए इंटरव्यू में सलीम खान ने सलमान खान की फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर कहा, 'ये फिल्म दबंग 3 से काफी अलग है। बजरंगी भाई जान अच्छी थी और बिल्कुल अलग थी। राधे कोई बेहतरीन फिल्म नहीं है लेकिन कमर्शल सिनेमा की जिम्मेदारी होती है कि सभी को पैसे मिल सकें। आर्टिस्ट से लेकर प्रड्यूसर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स और हर स्टेकहोल्डर को पैसे चाहिए होते हैं। इस तरह से सिनेमा का साइकिल चलता है और ये बिजनेस चलते ही जाना चाहिए। सभी को पैसे कमाने होते हैं। इस तौर पर सलमान खान ने परफॉर्म किया। इस फिल्म के स्टेकहोल्डर्स को फायदा हुआ है। नहीं तो राधे अच्छी फिल्म नहीं है।' सलीम खान ने आगे कहा, 'अभी फिल्म इंडस्ट्री की जो बड़ी दिक्कत है वो ये कि यहां अच्छे राइटर्स नहीं है। इसकी वजह यह है कि राइटर्स हिंदी और उर्दू साहित्य नहीं पढ़ते। वह बाहर से किसी चीज को देखते हैं और उसे ही मानते हैं। भारतीय सिनेमा के लिए फिल्म जंजीर गेम चेंजर थी। उसके बाद से इंडस्ट्री को सलीम-जावेद का रिप्लेसमेंट नहीं मिला। अब ऐसी सिचुएशन में सलमान खान भी क्या करे।' सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' 13 मई को दुनियाभर के विभिन्न जगहों पर सिनेमाघरों, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TofjrK

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार