'लक्ष्मण' सुनील लहरी का नया लुक वायरल, बिखरे बाल और शर्ट के बटन खुले देख फैन्स भी हैरान
रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी (sunil lahiri) इन दिनों अपने नए लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल, सुनील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनका लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। जिस पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि सुनील की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जिसकी वजह से वह जब भी अपनी फोटो पोस्ट करते हैं। वह वायरल होने लगते हैं। सुनील की वायरल हो रही फोटो में उनका लुक देखकर फैन्स भी काफी हैरान है, क्योंकि संस्कारी लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील इसमें अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। फोटो में सुनील की शर्ट के बटन खुले हैं और कॉलर चढ़ा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने दाढ़ी बढ़ा रखी है। और बाल बिखरे नजर आ रहे हैं। बता दें कि सुनील ने इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स होने की खुशी में फोटो में शेयर की है। ऐक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'आज कोई कैप्शन नहीं, क्योंकि ट्रैवल कर रहा हूं। बस इतना कहूंगा कि थैंक्यू और सभी को ढेर सारा प्यार। मुझे सपोर्ट, प्यार, सम्मान करने के लिए बहुत- बहुत शुक्रिया।' सुनील की इस फोटो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'सर आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं'। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सर आप अपना ध्यान रखें।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सर आप किसी प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं?'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c4nKyT
Comments
Post a Comment