'असल नवाबियत तो यहीं है भइया...', देखें, सैफ-करीना के पटौदी पैलेस की नवाबदार तस्‍वीरें

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पटौदी पैलेस के मालिक हैं। यहां अक्‍सर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सोहा अली खान (Soha Ali Khan), कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और खुद सैफ टाइम स्‍पेंड करते नजर आते हैं। हम आपको इस पैलेस, इससे जुड़े लोगों की बातें बताने के साथ महल की कुछ शानदार तस्‍वीरें दिखा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं...

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) हमेशा से चर्चा में रहा है। हालांकि, इसकी वजह भी है जिसे महल की तस्‍वीरों को देखकर समझा जा सकता है।


'असल नवाबियत तो यहीं है भइया...', देखें, सैफ-करीना के पटौदी पैलेस की नवाबदार तस्‍वीरें

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पटौदी पैलेस के मालिक हैं। यहां अक्‍सर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सोहा अली खान (Soha Ali Khan), कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और खुद सैफ टाइम स्‍पेंड करते नजर आते हैं। हम आपको इस पैलेस, इससे जुड़े लोगों की बातें बताने के साथ महल की कुछ शानदार तस्‍वीरें दिखा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं...



पहले मंसूर अली खान पटौदी थे मालिक
पहले मंसूर अली खान पटौदी थे मालिक

पटौदी पैलेस दशकों से चर्चा का विषय रहा है। सैफ से पहले उनके पिता और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी इसके मालिक थे। यही नहीं, वह देश की सबसे बड़ी पर्सनैलिटीज में से एक थे।



मंसूर की पत्‍नी थीं टॉप ऐक्‍ट्रेस
मंसूर की पत्‍नी थीं टॉप ऐक्‍ट्रेस

मंसूर की पत्‍नी शर्मिला टैगोर अपने समय की मशहूर ऐक्ट्रेसेस में से एक रहीं। इसके बाद 90 के दशक में सैफ ने फिल्‍मों में एंट्री ली और धीरे-धीरे पॉप्‍युलर स्‍टार बन गए।



सैफ ने कीं दो शादियां
सैफ ने कीं दो शादियां

सैफ अली खान ने पहले ऐक्‍ट्रेस अमृता सिंह से शादी की। अमृता से तलाक के बाद उन्‍होंने ऐक्‍ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली।



सोहा ने भी जॉइन की फिल्‍म इंडस्‍ट्री
सोहा ने भी जॉइन की फिल्‍म इंडस्‍ट्री

फिर सैफ की बहन सोहा अली खान ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री जॉइन की और कुछ पॉप्‍युलर और अक्‍लेम्ड फिल्‍मों का हिस्‍सा रहीं। उनकी शादी कुणाल खेमू से हुई जो कि मशहूर ऐक्‍टर हैं।



अब फैमिली साथ में करती है टाइम स्‍पेंड
अब फैमिली साथ में करती है टाइम स्‍पेंड

अब फैमिली काफी टाइम यहां स्‍पेंड करना पसंद करती है। कई इवेंट्स होते हैं जिसमें करीबी लोग शामिल होते हैं। यह बड़ी प्रॉपर्टी ग्रीनरी और पीरियड आर्किटेक्‍चर से घिरी हुई है।



सैफ को विरासत में नहीं मिला पैलेस
सैफ को विरासत में नहीं मिला पैलेस

सैफ ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि उन्‍हें पटौदी पैलेस विरासत में नहीं मिला बल्कि इसे पैसे देकर उन्‍होंने वापस पाया था जो कि उन्‍होंने फिल्‍मों से कमाए थे।



जब किराए पर दिया गया पैलेस
जब किराए पर दिया गया पैलेस

सैफ ने कहा था, 'लोगों की एक निश्चित धारणा होती है। पटौदी पैलेस के साथ भी ऐसा ही रहा। जब मेरे पिता का इंतकाल हुआ, पैलेस को नीमराणा होटेल्‍स को किराए पर दे दिया गया। अमन नाथ और Francis Wacziarg होटल चलाते थे। फ्रांसिस गुजर गया।'



पैसे देने की बात कही गई
पैसे देने की बात कही गई

ऐक्‍टर ने आगे बताया, 'मुझसे कहा गया कि अगर पैलेस वापस चाहिए तो मैं उसे बता सकता था। मैंने कहा कि मुझे वापस चाहिए। उन्‍होंने एक कॉन्‍फ्रेंस रखी और कहा कि ठीक है, आपको उसके लिए हमें बहुत सारे पैसे देने होंगे।'



पैलेस से जुड़ी हैं कई चीजें
पैलेस से जुड़ी हैं कई चीजें

सैफ के मुताबिक, 'ऐसा समझा जाता है कि यह घर मुझे विरासत में मिला लेकिन इसे मैंने पैसे देकर वापस पाया। यहां से इतिहास, कल्‍चर, खूबसूरत तस्‍वीरें और जमीन जुड़ी है। यहां अच्‍छी परवरिश हुई लेकिन कोई विरासत नहीं मिली।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2R1CVBx

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार