ड्रग्‍स केस में 5 दिनों के लिए NCB की हिरासत में भेजे गए सिद्धार्थ पिठानी, होंगे कई सवाल-जवाब

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pathani) को ड्रग्‍स के मामले में 5 दिनों के लिए हिरासत में लिया है। इस दौरान उनसे ड्रग्‍स से जुड़े सवाल-जवाब किए जाएंगे। एजेंसी उन्‍हें हैदराबाद से गिरफ्तार करके मुंबई लाई है। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में वह केस से जुड़ी अहम कड़ी हैं। सुशांत की मौत के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों का नाम मीडिया में सामने आया था जिसमें पिठानी भी शामिल थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत की बॉडी को पहली बार सिद्धार्थ ने ही घर के अंदर पंखे से लटके हुए देखा था जिसके बाद उन्होंने पुलिस और हॉस्पिटल को फोन किया। सुशांत की पहली बरसी से पहले गिरफ्तारी गौरतलब है कि सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब अगले महीने ही सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी भी है। पिठानी से सीबीआई से लेकर ईडी और एनसीबी भी इससे पहले कई दफा पूछताछ कर चुकी है। सिद्धार्थ ने कहा था- मैंने कभी ज्‍यादा दखल नहीं दिया सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वह सुशांत से एक दोस्‍त के जरिए मिले थे। दोनों प्रेफेशनल लेवल पर भी जुड़े हुए थे। सुशांत के लिए सिद्धार्थ क्रिएटिव कॉन्‍टेंट मैनेजर का काम भी करते थे। इंटरव्‍यू में सिद्धार्थ ने कहा था कि वह रिया चक्रवर्ती को नहीं जानते थे और ना ही उन्‍होंने कभी सुशांत से इस बारे में कोई बात भी की थी। वह दोनों के पर्सनल स्‍पेस में दखल नहीं देना चाहते थे। सिद्धार्थ ने पिछले हफ्ते की सगाई सिद्धार्थ ने पिछले हफ्ते ही सगाई की थी और फंक्‍शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इसमें वह अपनी मंगेतर के साथ नजर आ रहे थे। इसके साथ उन्‍होंने 'जस्ट इंगेज्ड', 'नए सफर की शुरुआत' जैसी चीजें कैप्‍शन में लिखी थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SC1K7K

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार