KBC 13 Registration 6th Question: 'केबीसी 13' रजिस्ट्रेशन के लिए यह था छठा सवाल, जानते हैं जवाब?
'कौन बनेगा करोड़पति 13' ()के 10 मई से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के सवाल खत्म होने की कगार पर हैं। 15 मई को अमिताभ बच्चन () ने 'केबीसी 13' () का हिस्सा बनने के लिए छठा सवाल पूछा जो स्पॉर्ट्स से जुड़ा हुआ था। अगर इस सवाल का सही जवाब दे दिया तो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की हॉट सीट तक पहुंचने के चांस और बढ़ जाएंगे। बिग बी ने 'केबीसी 13' के रजिस्ट्रेशन के लिए (KBC 13 Registration 6th question) जो छठा सवाल पूछा, वह था: सवाल: रैकेट खेलों में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी? ऑप्शन- A A. ज्वाला गुट्टा B. सानिया मिर्जा C. साइना नेहवाल D. पीवी सिंद्धू इस सवाल का सही जवाब है- साइना नेहवाल। पढें: इन तरीकों से भेजें जवाब जवाब देने के लिए फोन पर सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाद अपनी उम्र, फोन नंबर और जेंडर के बारे में जानकारी देकर सही जवाब भेजना होगा। SMS के जरिए भी जवाब दिया जा सकता है। इसके लिए अपना जवाब देने के लिए अपने मोबाइल फोन पर टाइप कीजिए KBC स्पेस जवाब (A, B, C या D) उसके बाद स्पेस देकर अपनी उम्र टाइप कीजिए। स्पेस देकर फिर अपना जेंडर टाइप कीजिए। अन्य जेंडर की कैटिगरी है तो O टाइप कीजिए और 509093 पर एसएमएस भेज दीजिए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33K8gLQ
Comments
Post a Comment