Miss Universe और Miss India जीतने वाली 9 हसीनाएं, जिनका बॉलिवुड में है दबदबा
Miss Universe 2020: मेक्सिको की एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) के सिर 'मिस यूनिवर्स 2020' का ताज सजा है। भारत की एडलाइन कैसलीनो (Adline Castelino) टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। बॉलिवुड में जीनत अमान (Zeenat Aman) से लेकर जूही चावला (Juhi Chawla) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और लारा दत्ता (Lara Dutta) तक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने वाली वो हसीनाएं हैं, जिन्होंने बॉलिवुड में अपना दबदबा बनाया।
Miss Universe 2020: मेक्सिको की एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) के सिर 'मिस यूनिवर्स 2020' का ताज सजा है। 69वे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में एंड्रिया ने 73 देशों से आई हसीनाओं को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया। अमेरिका के फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में आयोजित इवेंट में एंड्रिया के सिर खूबसूरती का ताज सजा। जबकि भारत की एडलाइन कैसलीनो (Adline Castelino) टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताओं का सिल्वर स्क्रीन से गहरा नाता रहा है। न सिर्फ बॉलिवुड बल्कि हॉलिवुड में भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर हसीनओं ने समय-समय पर राज किया है। सिर्फ हिंदी सिनेमा की बात करें तो जीनत अमान (Zeenat Aman) से लेकर जूही चावला (Juhi Chawla) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और लारा दत्ता (Lara Dutta) तक मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स या मिस इंडिया की विनर रह चुकी हैं।
जीनत अमान, मिस एशिया पेसिफिक
सिनेमा की दुनिया में करीब 50 साल तक राज करने वाली जीनत अमान अब 69 साल की हैं। इस उम्र में भी उनकी खूबसरती कई हसीनाओं को मात देती है। 19 साल की उम्र में जीनत ने मिस इंडिया और मिस एशिया पेसिफिक का खिताब जीता था। 1970 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद जीनत ने उसी साल 'द इविल विदइन' फिल्म से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ देव आनंद थे। जीनत को पहली बड़ी सफलता 'हरे राम हरे कृष्णा' फिल्म से मिली थी।
जूही चावला, मिस इंडिया यूनिवर्स
अपनी चंचल अदाओं से सिनेमा की दुनिया को दीवाना बनाने वाली जूही चावला ने 1984 में 'मिस इंडिया' का टाइटल जीता था। उसी साल 'मिस यूनिवर्स' कॉन्टेस्ट में जूही को 'बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड' मिला था। जूही ने 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन, मिस वर्ल्ड
बॉलिवुड की सबसे खूबसरत ऐक्ट्रेसेज में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता था। ऐश्वर्या ने बाद में फिल्मों में आने का फैसला किया और मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' से ऐक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने बॉबी देओल के साथ 'और प्यार हो गया' से बॉलिुवड डेब्यू किया।
सुष्मिता सेन, मिस यूनिवर्स
साल 1994 में भारत के लिए यादगार रहा था। ऐश्वर्या राय ने जहां 'मिस वर्ल्ड' का ताज जीता, वहीं सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 18 साल की उम्र में सुष्मिता ने देश का नाम रौशन करने के बाद 1996 में 'दस्तक' फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया था।
लारा दत्ता, मिस यूनिवर्स
साल 1994 की तरह ही साल 2000 भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत के नाम रहा। लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। इससे पहले 1997 में वह मिस इंटरकॉन्टिनेंटल का खिताब भी जीत चुकी थीं। साल 2003 में लारा दत्ता ने अक्षय कुमार के अपॉजिट 'अंदाज' फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया था।
प्रियंका चोपड़ा, मिस वर्ल्ड
साल 2000 में जहां लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, वहीं मिस वर्ल्ड का ताज प्रियंका चोपड़ा ने अपने नाम किया। प्रियंका ने 2003 में सनी देओल के साथ 'द हीरो' फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया था। उसी साल लारा दत्ता और अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'अंदाज' भी रिलीज हुई।
नेहा धूपिया, मिस इंडिया
नेहा धूपिया इन दिनों एमटीवी रोडीज के जरिए टीवी की दुनिया में भी नाम कमा रही हैं। नेहा धूपिया ने 2002 में मिस इंडिया का टाइटल जीता। वह मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रही थीं। नेहा ने 2003 में अजय देवगन के अपॉजिट 'कयामत' फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया था।
दीया मिर्जा, मिस इंडिया पेसिफिक
साल 2000 में दीया मिर्जा मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फर्स्ट रनरअप रहीं। उन्होंने उसी साल मिस इंडिया पेसिफिक का ताज जीता। एक साल बाद 2001 में दीया ने सिनेमाई पर्दे पर दस्तक दी। उनकी डेब्यू फिल्म आर. माधवन के साथ 'रहना है तेरे दिल में' थी।
मानुषी छिल्लर, मिस वर्ल्ड
हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता। मानुषी अब फिल्मों में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। वह यशराज फिल्म्स की 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fn216a
Comments
Post a Comment