'बागी 3' डायरेक्टर अहमद खान ने पत्नी शायरा को गिफ्ट जबरदस्त कार, तस्वीरें उड़ा देंगी होश
'बागी 3' डायरेक्टर अहमद खान (Ahmed Khan) ने अपनी पत्नी शायरा अहमद खान (Shaira Ahmed Khan) को बर्थडे पर नई स्टाइलिश गिफ्ट की है। बीते 21 अगस्त को उनका बर्थडे था और अब उन्होंने ब्लैक बैटमोबाइल मॉडल की तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में शायरा गाड़ी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। परिवार को थैंक्यू बोलते हुए शायरा ने कैप्शन दिया, 'थैंक्यू लव, अहमद... इस सपने को पूरा करने के लिए।' 'हीरोपंती 2' की शूटिंग की तैयारी कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद इन दिनों 'हीरोपंती 2' की शूटिंग की प्लानिंग में बिजी हैं जिसमें टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल टीम ने दूसरे लॉकडाउन के अनाउंस से पहले ही पूरा कर लिया था। अब शूटिंग यूएसए, इंग्लैंड, रूस, जर्मनी, तुर्की और इटली जैसी इंटरनैशनल लोकेशन्स पर होनी है। 'चालबाज इन लंदन' के गानों को कोरियोग्राफ करेंगे अहमद 'हीरोपंती 2' में टाइगर के साथ ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगी। यह 2014 में आई टाइगर और कृति सैनन स्टारर 'हीरोपंती' का सीक्वल है। इसके अलावा अहमद 'चालबाज इन लंदन' के कुछ गानों की कोरियॉग्रफी करेंगे। इसे पहले दिवंगत सरोज खान को कोरियोग्राफ करना था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mKUPWE
Comments
Post a Comment