क्या सोनू सूद राजनीति में लेंगे एंट्री? बोले- ये बढ़िया प्रफेशन है, करने में बुराई नहीं
ऐक्टर (Sonu Sood) पिछले साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूकों की मदद करने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोनू हाल में एक बार फिर तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने दिल्ली के सीएम () के साथ मुलाकात की। केजरीवाल ने सोनू को देश के मेंटॉर प्रोग्राम का ब्रैंड ऐंबेसडर बनाया है। इसके बाद से ही सोनू सूद के () में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सोनू सूद स्पष्ट तौर राजनीति में आने या किसी पार्टी को जॉइन करने से साफ इनकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ये सब पॉलिटिक्स में आने के लिए नहीं कर रहा हूं, मैं केवल लोगों की मदद करना चाहता हूं। जब कोरोना की पहली लहर में मैंने लोगों की मदद करनी शुरू की तभी लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था। मैं ऐसे सभी लोगों को कहना चाहता हूं कि पॉलिटिक्स एक अच्छा प्रफेशन है और अगर कोई इसमें आना चाहता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।' सोनू सूद ने आगे कहा कि लोगों की मदद करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि पॉलिटिक्स ही जॉइन की जाए। उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले डेढ़ साल में जो भी किया है उससे यह मेसेज मिलता है कि अगर आप पॉलिटिक्स में नहीं भी हैं तो भी लोगों की मदद कर सकते हैं। आप अभी भी लोगों की मदद और उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। मौके का इंतजार न करें बस तुरंत लोगों की मदद करें।' वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछली बार रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'सिंबा' में विलन के किरदार में दिखाई दिए थे। अब सोनू सूद अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा सोनू कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38nQP63
Comments
Post a Comment