Video: खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने दिखाया घर के अंदर का नजारा, महल जितना भव्य है इनका आशियाना
बॉलिवुड में खल्लास गर्ल (Khallas girl) के नाम से जानी जानेवाली ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियोज़ ईशा अ्सर शेयर किया करती हैं। जन्माष्टमी के मौके पर ईशा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घर के अंदर कृष्ण की पूजा करती दिख रही हैं। वीडियो में यह नजारा इतना भव्य नजर आ रहा है, जैसा यह किसी बड़े मंदिर के अंदर की झलक हो। ईशा कोप्पिकर ने अपने घरवालों के साथ जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपने घर के अंदर के मंदिर का वीडियो शेयर किया, जिसमें राधा-कृष्ण की बड़ी सी मूर्ति है। वीडियो में दिख रहा यह नजारा किसी बड़े मंदिर जितना खूबसूरत नजर आ रहा है। ईशा का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके में हैं और समंदर से सटा उनका महल जैसा घर काफी आलीशान है। ईशा ने साल 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी रचाई थी, जो कि मुंबई में कई बड़े होटेल के मालिक हैं। ईशा और टिम्मी की शादी मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से हुई थी। ईशा अपने हमल जैसे इस घर के तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं। 'कांटे', 'डॉन', 'सलाम-ए-इश्क', 'कपंनी' और 'पिंजर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं ईशा अब हिन्दी फिल्म 'अस्सी नब्बे पूरे सौ' और तेलुगू फिल्म 'अलायान' को लेकर खबरों में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kJ1BK9
Comments
Post a Comment