अरमान कोहली के 'डर्टी' वॉट्सऐप चैट ने खोला सारा खेल, विदेशों से आता था ड्रग्स
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने ड्रग्स रैकेट पर अपनी नकेल कसते हुए बॉलिवुड ऐक्टर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी ने इससे पहले एक ड्रग पेडलर () को पकड़ा था। अजय से हुई पूछताछ में ही अरमान कोहली नाम निकलकर सामने आया। इसके बाद अरमान के घर पर छापेमारी की गई जहां उनके पास से कोकीन पाया गया था। अब अजय राजू सिंह और अरमान कोहली के बीच की चैट सामने आई है। 'मिड डे' की रिपोर्ट की मानें तो अरमान कोहली ने खुलासा किया है कि अजय के लिंक इंटरनैशनल ड्रग सिंडिकेट के साथ जिस्मफरोशी के रैकेट से भी है। एनसीबी को अजय और अरमान के बीच ड्रग्स खरीदने के चैट भी मिले हैं। अजय के फोन से खुलासा हुआ है कि उसके संबंध साउथ अमेरिका के कोलंबिया और पेरू के ड्रग डीलर्स से रहे हैं। विदेशों से ही उसके पास ड्रग्स की सप्लाई होती थी। एनसीबी को अजय के फोन से उसके और आरमान के बीच की वॉट्सऐप चैट हासिल हुई है। इसमें ड्रग्स खरीदने पर चर्चा हो रही है। इसी के आधार पर पुलिस ने अरमान कोहली के घर पर छापा मारा जिसमें उनके पास से 1.2 ग्राम हाई क्वॉलिटी कोकीन बरामद हुआ है। एनसीबी अरमान कोहली के बैंक ट्रांजैक्शंस की भी जांच कर रही है। फिलहाल कोर्ट ने अरमान कोहली को 1 सितंबर तक के लिए एनसीबी की रिमांड में भेज दिया है। एनसीबी ने बताया है कि अजय का पहले कूरियर का बिजनस था मगर बाद में वह ड्रग रैकेट का हिस्सा बन गया। उसे मुंबई की ऐंटी नारकोटिक्स सेल ने साल 2009 में पहली बार गिरफ्तार किया था। उसके ऊपर ड्रग्स के मामले में 2 और एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। एनसीबी ने शनिवार को अजय को हाजी अली से गिरफ्तार किया था और उसके पास 25 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला था। अजय के कई बॉलिवुड सिलेब्स से भी कनेक्शन हैं और उनकी पार्टियों में देखा गया है। अजय पिछले 20 साल से ड्रग्स का धंधा कर रहा है और मुंबई के जुहू में उसके 2 बंगले भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BqsCbH
Comments
Post a Comment