अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिला है हाई क्वॉलिटी इंटरनैशनल कोकीन

ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाले नशे के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है। शनिवार रात ने फिल्म ऐक्टर रहे के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने अरमान कोहली को हिरासत में ले लिया था और पूछताछ करने के लिए अपने साथ ले गए थे। रविवार 29 अगस्त को एनसीबी ने अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने शनिवार 28 अगस्त की सुबह हाजी अली के पास छापा मारा था और एक बड़े ड्रग डीलर अजय राजू सिंह को गिरफ्तार किया था। अजय के पास से 25 ग्राम एमडी भी बरामद किया गया था। अजय राजू सिंह से हुई पूछताछ के बाद एनसीबी ने दोपहर एक और ऑपरेशन लॉन्च किया। अजय ने पूछताछ में अरमान कोहली का नाम लिया। इसके बाद एनसीबी की टीम ने अंधेरी इलाके में अरमान के घर पर छापेमारी की। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि छापेमारी में अरमान कोहली के पास से थोड़ी मात्रा में कोकीन मिली है। पूछताछ के बाद अरमान कोहली को एनडीपीएस की धारा धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29,30 और 35 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। अरमान के साथ ही ड्रग डीलर अजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। अभी मामेल की जांच जारी हैं और एनसीबी ने बताया है कि अरमान कोहली के पास से मिली कोकीन बेहद हाई क्वॉलिटी और साउथ अमेरिका की है। इससे एनसीबी को शक है कि अरमान और अजय के इंटरनैशनल डग डीलर्स से भी हो सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब अरमान कोहली सवालों के घेरे में हैं। साल 2018 में आबकारी विभाग ने घर पर अधिक शराब की बोतलें रखने पर अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था। अरमान कोहली ने 'जानी दुश्मन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम किया है। अरमान कोहली टीवी के पॉप्युलर रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 7 में नजर आए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DqRa6e

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार