KBC 13: 7 करोड़ के लिए पूछे गए इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं हिमानी बुंदेला, आप जानते हैं जवाब?

'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepti 13) 23 अगस्त को शुरू हुआ और इस सीजन को हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) के रूप में पहली करोड़पति मिल चुकी है। 'केबीसी 13' (KBC 13) के 31 अगस्त को आए एपिसोड में हिमानी ने 15 सवालों का जवाब देते हुए 1 करोड़ (Himani Bundela 1 crore winner) रुपये जीत लिए। हिमानी बुंदेला आगरा की रहने वाली हैं और दृष्टिबाधित हैं। वह मैथ्स की टीचर हैं। बता दें कि एक हादसे में हिमानी की आंखों की रोशनी चली गई थी। भले ही उस हादसे ने हिमानी की आंखों की रोशनी छीन ली, लेकिन वह उनका हौसला और ज्ञान नहीं छीन पाया। उनका खेल देख होस्ट अमिताभ बच्चन () भी इम्प्रैस हो गए थे। 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद हिमानी बुंदेला ने 7 करोड़ रुपयों (Himani Bundela Rs 7 crore question) के लिए पूछे गए 16वें सवाल का जवाब भी देना चाहती थीं, चूंकि जवाब नहीं पता था इसलिए रिस्क लेने के बजाय हिमानी ने गेम क्विट करना ही बेहतर समझा। पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने हिमानी से 7 करोड़ रुपयों के लिए जो सवाल पूछा था, वह था: उस थीसिस का शीर्षक क्या था जिसे डॉ बी. आर. आंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स को प्रस्तुत किया था जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था? इसके 4 ऑप्शन थे- A. द वांट ऐंड मीन्स ऑफ इंडिया B. द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी C. नैशनल डिविडेंट ऑफ इंडिया D. द लॉ ऐंड लॉयर इसका सही जवाब था- B. द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी पढ़ें: वहीं 1 करोड़ (Himani Bundela Rs 1 crore question) रुपये के लिए पूछे गए जिस सवाल का हिमानी बुंदेला ने सही जवाब दिया, वह था: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन के जासूस के रूप में काम करते वक्त नूर इनायत खान ने इनमें से किस छद्मनाम का उपयोग किया था? इसके ऑप्शन थे- A. वेरा एटकिंस B. क्रिस्टीना स्कारबेक C. जुलीएन आईस्नर D. जीन-मैरी रेनियर


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jxVTet

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार