कृति सैनन बोलीं- प्रभास से शादी करना चाहूंगी, 'आदिपुरुष' में दोनों साथ कर रहे हैं काम
जब से रामायण पर बनने वाली फिल्म '' () की घोषणा हुई है तभी से यह चर्चा में बनी हुई है। हाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और इसकी लीड जोड़ी तेलुगू सुपरस्टार () और () को साथ देखा गया है। फिल्म प्रभास भगवान श्रीराम और कृति सैनन देवी सीता का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल में कृति सैनन से को-ऐक्टर प्रभास के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। दरअसल हाल में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कृति से पूछा गया कि वह प्रभास, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन में से किससे फ्लर्ट करेंगीं, किसे डेट करेंगी और किससे शादी करेंगी। इसके जवाब में कृति सैनन ने कहा, 'मैं कार्तिक से फ्लर्ट करूंगी, टाइगर को डेट करूंगी जबकि शादी प्रभास से करना चाहूंगी।' कृति के इस जवाब से फैन्स भी हैरान रह गए हैं। 'आदिपुरुष' के को-ऐक्टर प्रभास के बारे में बात करते हुए कृति ने यह भी कहा कि उन्हें लगता था कि प्रभास काफी शर्मीले किस्म के इंसान होंगे, मगर वह तो काफी खुले हुए और बातूनी किस्म के व्यक्ति हैं। कृति ने कहा, 'काफी लंबे समय के बाद मुझे कोई इतना आकर्षक व्यक्ति देखने को मिला है। वह (प्रभास) काफी लंबे हैं और जब हम अपने कॉस्ट्यूम्स में होते हैं तो हमारे बीच की केमिस्ट्री और बेहतर दिखाई देती है। मेरी प्रभास के साथ काफी अच्छी इक्वेशन है।' बता दें कि 'आदिपुरुष' का डायरेक्श ओम राउत कर रहे हैं। फिल्म में रावण के किरदार में () और लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति पिछली बार 'मिमी' में नजर आई थीं जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। अब कृति 'भेड़िया' और 'बच्चन पांडे' में भी नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jyy2LM
Comments
Post a Comment