Ankita Konwar B'Day: अंकिता के पहले बॉयफ्रेंड की हो गई थी मौत, मिलिंद सोमन ने संभाला

ऐक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन () की पत्नी अंकिता कोंवर ( Birthday) 30 अगस्त, सोमवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। अंकिता के बर्थडे पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ राज पर से पर्दा उठाने जा रहे हैं। जिसे जानने के बाद मिलिंद और अंकिता की लव स्टोरी से आपको प्यार हो जाएगा। दरअसल, अंकिता ने कुछ दिन पहले 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' (Human of Bombay) से मिलिंद और अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की है। अंकिता ने इस खास इंटरव्यू में बताया कि वह कैसे मिलिंद से पहली बार मिली और फिर जिंदगी भर साथ रहने का फैसला कर लिया। अंकिता और मिलिंद की लव स्टोरी अंकिता (Ankita Konwar) और मिलिंद (Milind Soman) की लव स्टोरी किसी फेरी टेल से कम नहीं है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है। मिलिंद से पहले अंकिता का बॉयफ्रेंड था जिसके मौत की वजह से अंकिता टूट गई थी। जिसके बाद अंकिता ने देश छोड़ने का फैसला तक कर लिया था। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर थी। अंकिता एक दिन अपने होटल के लॉबी में बैठी थी। वहीं मिलिंद सोमन से वह पहली बार मिलीं। अंकिता को एकदम से एहसास नहीं था कि मिलिंद से उनकी पहली मुलाकात जिंदगी भर का साथ बन जाएगा। अंकिता और मिलिंद फिटनेस के दीवाने हैं मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर दोनों फिटनेस के दीवाने हैं और अक्सर साथ में वर्कआउट करते, दौड़ते, योगा करते नजर आते हैं। अंकिता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन सबसे मजेदार होगा यह देखना कि मिलिंद किस तरह से अपनी पत्नी को बर्थडे विश करते हैं। अंकिता ने 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से उनकी और मिलिंद की लव स्टोरी आगे बढ़ी। अंकिता एयर एशिया के केबिन क्रू में करती थीं काम अंकिता कोंवर 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से बात करते हुए कहती हैं,' मैं अपने पहले बॉयफ्रेंड की मौत के बाद देश छोड़ने का फैसला कर लिया था।' अंकिता मलेशिया में केबिन क्रू के रूप में एयर एशिया में काम करती थी। उसी दौरान अंकिता के बॉयफ्रेंड की मौत हो गई थी। अंकिता कहती हैं,' बॉयफ्रेंड की मौत से मैं अंदर से टूट गई थी। मैंने देश छोड़ने का मन बना लिया था। एक दिन मैं होटल के लॉबी में बैठी थी तभी एक लंबा, ऊबड़-खाबड़ आदमी देखा। वह आदमी थे मिलिंद सोमन।' 'मिलिंद सोमन की फैन थी' अंकिता आगे बताती हैं,'मिलिंद सोमन की मैं बहुत बड़ी फैन थी। मिलिंद को देखते ही मैं नमस्ते करने गई, लेकिन वह काफी ज्यादा बिजी थे। कुछ दिनों बाद मैंने उन्हें फिर से होटल के 'नाइट क्लब' में देखा। मैं उसे देखता रहा और वो भी मुझे घूर रहा था। मेरे दोस्तों ने मुझे उससे बात करने के लिए कहा। मैं मिलिंद के पास गई और मैंने पूछा कि क्या आप डांस करना चाहते हैं? और उन्हें डांस करने के लिए जिद करने लगी। मिलिंद और हम एक दूसरे से काफी जुड़े हुए महसूस कर रहे थे।' कुछ ऐसी थी अंकिता और मिलिंद की पहली मुलाकात अंकिता कहती हैं,'हम दोनों ने नंबर एक्सेंज किए और फिर हमारी कॉल और मैसेज पर एक- दूसरे से बात होने लगी। हम दोनों अक्सर डिनर पर मिलते थे। लेकिन एक दिन मैंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में मिलिंद को बताया और यह भी बताया कि अब वह इस दुनिया में नहीं है।' अंकिता की सारी बात सुनने के बाद मिलिंद ने कहा,'जब मुझे तुमसे प्यार हो गया, तो मुझे आपके हर चीज से प्यार है। यहां तक कि वह हिस्सा भी जो आपके अतीत का है। तो डरो मत, हम इसमें एक साथ हैं।' अंकिता कहती हैं कि मिलिंद की बात सुनकर ऐसा लगा कि यह शख्स सिर्फ मेरे लिए ही बना है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mJstMz

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार